1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ​Lucknow News: वैगनआर चालक को पिस्टल से पीटने वाला दबंग नेशनल शूटर हुआ गिरफ्तार

​Lucknow News: वैगनआर चालक को पिस्टल से पीटने वाला दबंग नेशनल शूटर हुआ गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में वैगनआर चालक को पिस्टल की बट से पीटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम विनोद मिश्रा है और खुद को नेशनल शूटर बताता है। यही नहीं आरोपी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल यादव का करीबी बताया जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

​Lucknow News: राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में वैगनआर चालक को पिस्टल की बट से पीटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम विनोद मिश्रा है और खुद को नेशनल शूटर बताता है। यही नहीं आरोपी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल यादव का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही इसकी लाइसेंसी पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है।

पढ़ें :- सिस्टम सत्ता के सामने बिक चुका है, सब एक-दूसरे की पीठ थपथपाते और मिलकर जनता को हैं रौंदते: राहुल गांधी

पीड़ित रंजीत कुमार शुक्ला ने बताया कि, सोमवार दोपहर वो अपनी वैगनआर कार से बीबीडी से भूतनाथ मार्केट जा रहा था। सुषमा अस्पताल के पास आगे चल रहे सफारी कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण उसकी गाड़ी आगे चल रही सफारी में टक्करा गई। इस पर आगे चल रहे वाहन के चालक ने उसकी सरेराह पिटाई कर दी। इस दौरान वो पिस्टल की ​बट से भी मारते हुए धमकाने लगा।

पढ़ें :- कर्नाटक विधानसभा संयुक्त सत्र को संबोधित करने से राज्यपाल ने किया इनकार, जानें क्या है वजह?

 

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिसमें दबंग चालक को पीटते और धमकाते हुए दिख रहा है। दबंग पिस्टल से भी चालक की पिटाई कर रहा है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...