प्रेम के प्रतीक गुलाब के किस्से हजार है। इसके जितने किस्से है उससे ज्यादा इसकी कीमत है। महफिल में गुलाब की खुशबू से टूटे दिल भी मचलने लगते है।
Amazing Price Damask Rose : प्रेम के प्रतीक गुलाब के किस्से हजार है। इसके जितने किस्से है उससे ज्यादा इसकी कीमत है। महफिल में गुलाब की खुशबू से टूटे दिल भी मचलने लगते है। गुलाब कमाल की चीज है। गुलाब के फूल का प्रयोग खूबसूरती बढ़ाने से लेकर कई गंभीर मर्ज को ठीक करने में भी होती। एक गुलाब काम अनेक। चलिए आज हम आपको उस गुलाब के बारे में बताते है जिसकी कीमत सुनकर आपका मुंह खुला रह जाएगा।
इसकी खेती कई देशों में हो रही है
वैसे तो गलाब से इत्र, खुशबूदार तेल और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं। लेकिन दमस्क रोज की बात ही कुछ अलग है। यह गुलाब की आला दर्जे की किस्म है। इसकी कीमत भी अन्य गुलाबों से उंची होती है। दमस्क गुलाब का मूल स्थान सीरिया है, लेकिन अब इसकी खेती कई देशों में हो रही है। हिमाचल प्रदेश में किसानों को इसकी खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दमस्क रोज से इत्र और परफ्यूम बनाया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग पान मसाले में तेल और रोज वाटर के तौर भी किया जाता है।
परफ्यूम तैयार करने के लिए इसकी कुछ बूंदें ही काफी
खबरों के मुताबिक, गुणवत्ता और क्वालिटी की वजह से दमस्क गुलाब की डिमांड भारत में भी बढ़ती जा रही है। इसका तेल 10 से 12 लाख रुपये किलो बिकता है। इस तेल की इतनी उंची कीमत इसलिए है कि क्योंकि एक किलो तेल निकालने के लिए साढ़े तीन टम दमस्क रोज की प्रोसेसिंग करनी पड़ती है। ऐसे भी दमस्क रोज की पैदावार बहुत कम है। यही कारण है कि इसका तेल इतने उंचे दामों में बिकता है। हालांकि, तेल निकालने के दौरान रोज वाटर भी निकलता है, जो सामान्य रोज वाटर के मुकाबले काफी तेज होता है। इत्र और परफ्यूम तैयार करने के लिए इसकी कुछ बूंदें ही काफी हैं।
किसान भाई इसकी खेती से अच्छी कमाई कर सकें
अगर भारत के किसान दमस्क गुलाब की खेती करते हैं, तो उनकी किस्मत बदल सकती है। खास बात यह है कि इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी (IHBT), पालमपुर, हिमाचल प्रदेश लगातार दमस्क रोज के ऊपर रिसर्च कर रहा है, ताकि किसान भाई इसकी खेती से अच्छी कमाई कर सकें।