Dance Video Viral : सोशल मीडिया पर डांस वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन पर सबकी नजरें टिक जाती हैं। कई बार लोगों के अजीबो-गरीब डांस देखने को मिलते हैं तो कई बार बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल जाते हैं। जिन्हें देख लोग उनकी तुलना देश के बड़े से बड़े डांसर से करने लगते हैं।
Dance Video Viral : सोशल मीडिया पर डांस वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन पर सबकी नजरें टिक जाती हैं। कई बार लोगों के अजीबो-गरीब डांस देखने को मिलते हैं तो कई बार बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल जाते हैं। जिन्हें देख लोग उनकी तुलना देश के बड़े से बड़े डांसर से करने लगते हैं। हाल में ऐसे ही एक कपल का डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसे देखने के बाद लोग इन्हें प्रभुदेवा (Prabhu Deva) और रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) से भी ऊपर बताने लगे।
मुकाबला गाने पर कपल ने दी शानदार परफॉर्मेंस
वायरल वीडियो में एक कपल को अपने घर की छत पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। जहां पत्नी ब्रेक डांस करना शुरू करती है। इसके बाद पति भी उसके पास आता है और उसके साथ गजब का डांस करता है। दोनों के इस धुआंधार डांस स्टेप्स को देख लोगों को दुनिया के अच्छे-अच्छे डांसरों की याद आ जाएगी। कपल ‘मुकाबला’ गाने पर अपना जोरदार परफॉर्मेंस दे रहा है। सामने रखे कैमरे में अपने वीडियो को भी रिकॉर्ड कर रहा है। अगर आप वीडियो देखेंगे तो आपको भी इस कपल के डांस के सामने प्रभुदेवा (Prabhu Deva) और रेमो डुसूजा (Remo D’Souza) जैसे डांस फेल लगने लगेंगे।
Parbhu deva pro maxx🤣 pic.twitter.com/WEIAE8cTQR
— Kaneez Surka (@unknownca_) October 25, 2024
पढ़ें :- RJ Simran Singh jammu death: 4 महीने में बनने वाली थी दुल्हन, फिर क्यों कर ली आत्महत्या
लोगों को कपल का डांस बेहतरीन लगा
इस धांसू डांस का वीडियो सोशल साइट एक्स पर @unknownca_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 2 लाख लोगों ने देखा और 1.8 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – डांस का क्रेज हर उम्र के लोगों पर चढ़ा हुआ है। दूसरे ने लिखा – लग रहा है इन्हें प्रभु देवा का रिकॉर्ड तोड़ना है। तीसरे ने लिखा – बेहतरीन डांसर प्रभु देवा (Best Dancers Prabhu Deva) और माइकल जैक्सन (Michael Jackson) को फेल कर रही है। चौथे ने लिखा – मुकाबला बहुत मस्त डांस था।