भारत में आजकल शादियों में डांस करने का ट्रेंड (Trend) चल रहा है. ऐसे में न केवल दूल्हा-दुल्हन बल्कि उनके रिश्तेदार भी कोरियोग्राफर से डांस सीखकर शादियों (Weddings) के फंक्शंस में डांस करते हैं.
Dance Viral Video: : भारत में आजकल शादियों में डांस करने का ट्रेंड (Trend) चल रहा है. ऐसे में न केवल दूल्हा-दुल्हन बल्कि उनके रिश्तेदार भी कोरियोग्राफर से डांस सीखकर शादियों (Weddings) के फंक्शंस में डांस करते हैं.
आपको बता दें, लेकिन कुछ लोगों को डांस (Dance) सीखने की जरूरत ही नहीं होती है. वीडियो में दिखाई दे रही दोनों लड़कियों को देखकर तो कुछ ऐसा ही लगता है.
इनका डांस देखकर कई लोगों के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल (Smile) आ गई. किया धमाकेदार डांस इस वीडियो में दो लड़कियों ने बड़ा ही खूबसूरत सा लहंगा पहना हुआ है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
कुछ ही देर में ये अपनी अदाओं से मानो स्टेज (Dance Floor) पर आग ही लगा देती हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर (Share) किया गया है.
इस वीडियो को देखकर कई लोग तो तालियां पीटते रह जाएंगे. इन दोनों ने ‘मैं चली’ गाने (Song) पर डांस किया है. दोनों में कॉन्फिडेंस कूट-कूट कर भरा हुआ है. कुछ ही सेकेंड में इन्होंने अपने डांस का मैजिक (Magic) पूरे स्टेज पर बिखेर दिया और कई लोगों का दिल जीत लिया. लोग खुद को प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पा रहे हैं.