HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Dattajirao Gaekwad : भारत के सबसे उम्रदराज टेस्‍ट‍ क्रिकेटर का निधन, BCCI ने दी श्रद्धांजलि

Dattajirao Gaekwad : भारत के सबसे उम्रदराज टेस्‍ट‍ क्रिकेटर का निधन, BCCI ने दी श्रद्धांजलि

Dattajirao Gaekwad : भारतीय टीम के पूर्व टेस्‍ट कप्‍तान दत्‍ताजीराव गायकवाड़ (Dattajirao Gaekwad), जिन्‍होंने देश में सबसे उम्रदराज जीवित टेस्‍ट क्रिकेटर का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था, उनका उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मंगलवार को बड़ौदा के अपने निवास पर निधन हो गया। गायकवाड़ की उम्र 95 साल थी, वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय कोच अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) के पिता थे। दत्‍ताजीराव गायकवाड़ ने भारत के लिए 9 साल के टेस्‍ट करियर में 11 मैच खेले, जिसमें चार में कप्‍तानी की।

By Abhimanyu 
Updated Date

Dattajirao Gaekwad : भारतीय टीम के पूर्व टेस्‍ट कप्‍तान दत्‍ताजीराव गायकवाड़ (Dattajirao Gaekwad), जिन्‍होंने देश में सबसे उम्रदराज जीवित टेस्‍ट क्रिकेटर का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था, उनका उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मंगलवार को बड़ौदा के अपने निवास पर निधन हो गया। गायकवाड़ की उम्र 95 साल थी, वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय कोच अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) के पिता थे। दत्‍ताजीराव गायकवाड़ ने भारत के लिए 9 साल के टेस्‍ट करियर में 11 मैच खेले, जिसमें चार में कप्‍तानी की।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

पूर्व टेस्‍ट कप्‍तान दत्‍ताजीराव गायकवाड़ (Dattajirao Gaekwad) के निधन पर बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बीसीसीआई ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बीसीसीआई ने भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने 11 टेस्ट खेले और 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम का नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में, बड़ौदा ने 1957-58 सीज़न में फाइनल में सर्विसेज को हराकर रणजी ट्रॉफी भी जीती। बोर्ड गायकवाड़ के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।’

पढ़ें :- BCCI को ICC से ज्यादा पावरफुल बता Steve Smith ने मचाई सनसनी; जानिए बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्या कहा

बता दें कि दत्‍ताजीराव गायकवाड़ (Dattajirao Gaekwad) ने बड़ौदा के लिए फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट (First Class Cricket) में शानदार प्रदर्शन किया। उनका घरेलू क्रिकेट करियर 17 साल का रहा। 1947 से 1964 के बीच दत्‍ताजीराव गायकवाड़ ने 110 मैचों में 17 शतक और 23 अर्धशतकों की मदद से 5788 रन बनाए। उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में नाबाद 249 रन रहा। दत्‍ताजीराव गायकवाड़ ने अपना आखिरी टेस्‍ट पाकिस्‍तान के खिलाफ 1961 में चेन्‍नई में खेला था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...