1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Dead-Ball Rule Controversy: आईसीसी का विवादित नियम टीमों के लिए बन रहा ‘काल’, अब बांग्लादेश हुआ शिकार

Dead-Ball Rule Controversy: आईसीसी का विवादित नियम टीमों के लिए बन रहा ‘काल’, अब बांग्लादेश हुआ शिकार

Dead-Ball Rule Controversy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 21वीं मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को चार रनों से मात दी। लेकिन न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार (11 जून) को खेला गया यह लो-स्कोरिंग मैच अब विवादों में घिर रहा है। जिसकी वजह आईसीसी का डेड-बॉल नियम रहा, जिसने नतीजे को काफी हद तक प्रभावित किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Dead-Ball Rule Controversy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 21वीं मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को चार रनों से मात दी। लेकिन न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार (11 जून) को खेला गया यह लो-स्कोरिंग मैच अब विवादों में घिर रहा है। जिसकी वजह आईसीसी का डेड-बॉल नियम रहा, जिसने नतीजे को काफी हद तक प्रभावित किया है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

दरअसल, इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 113 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 109 रन ही बना सकी। इस दौरान बांग्लादेश की पारी के 17वें ओवर में आईसीसी का डेड-बॉल नियम सुर्खियों में रहा। जिसकी वजह से बांग्लादेश के खाते में चार रन नहीं जोड़े गए। इस ओवर में ओटनील बार्टमैन की दूसरी गेंद पर बांग्लादेशी बैटर महमूदुल्लाह रियाद को अंपायर सैम नोगाज्स्की ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया।

हालांकि, बॉल पैड से लगकर बाउंड्री लाइन से बाहर चली गई थी। इसके बाद महमूदुल्लाह ने डीआरएस लिया तो रिप्ले में बॉल स्टम्प मिस कर रही थी, ऐसे में थर्ड अंपायर ने बांग्लादेश बैटर को नॉटआउट करार दिया। डेड-बॉल नियम के चलते बांग्लादेश की टीम को चार नहीं मिले। अगर यह रन टीम के खाते में जुड़े होते तो बांग्लादेश टीम जीत सकती थी या मैच ड्रॉ हो जाता, क्योंकि उसे हार भी सिर्फ 4 रनों से मिली है।

आईसीसी के नियम के मुताबिक, अगर फील्ड अंपायर बैटर को एलबीडब्ल्यू आउट देता है तो बल्लेबाजी कर रही टीम को लेग-बाय या बाय नहीं दिए जाएंगे। फिर चाहे थर्ड अंपायर के फैसले में बैटर नॉटआउट ही क्यों न हो। हालाकि, अगर फील्ड अंपायर का नॉटआउट का फैसला  बाद भी बरकरार रहता है, तो बल्लेबाजी कर रही टीम के खाते में रन जोड़े जाते हैं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...