HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. फ्रांस : पार्क में 8 बच्चों पर चाकू से जानलेवा हमला, दो की हालत नाजुक

फ्रांस : पार्क में 8 बच्चों पर चाकू से जानलेवा हमला, दो की हालत नाजुक

फ्रांस में बच्चों पर चाकू से हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर दक्षिण-पूर्व में एनेसी झील के पास एक पार्क में बच्चों पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में घायल दो बच्चों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली. फ्रांस में बच्चों पर चाकू से हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर दक्षिण-पूर्व में एनेसी झील के पास एक पार्क में बच्चों पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में घायल दो बच्चों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें :- Taiwan China Conflict : ताइवान द्वीप के पास दिखे 6 चीनी सैन्य विमान और 4 नौसैनिक जहाज , अपनी हरकतों से बाज नहीं आरहा ड्रगैन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में आठ बच्चों समेत कुल कुल नौ लोग घायल हुए हैं. फ्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड डर्मैनिन ने बताया कि बच्चों पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. रीजनल डिप्टी एंटोनी आर्मंड ने इस हमले की निंदा करते दुःख व्यक्त किया है. हमले में घायल बच्चों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल बच्चों की उम्र करीब तीन साल के आस पास बताई जा रही है.

बच्चों पर हुए इस जानलेवा हमले के बाद पूरे इलाके के लोग दहशत में हैं. वहीं, फ्रांस की राष्ट्रीय सभा में घटना को लेकर एक मिनट का मौन रखा गया.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...