1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देहरादून में आसमान से बरसी मौत, प्राकृतिक आपदा चपेट में आने से मुरादाबाद के 6 लोगों की मौत 3 लापता गांव में छाया मातम

देहरादून में आसमान से बरसी मौत, प्राकृतिक आपदा चपेट में आने से मुरादाबाद के 6 लोगों की मौत 3 लापता गांव में छाया मातम

छह ग्रामीणों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तीन की तलाश अभी भी जारी है. दो लोगों को बचा लिया गया हैं. ये सभी लोग मजदूरी करने के उद्देश्य से देवभूमि गए थे. लेकिन अचानक आई तबाही ने उनके जीवन की डोर काट दी.

By Sushil Singh 
Updated Date

मुरादाबाद:- उत्तराखंड की देवभूमि की शांत वादियों में तबाही का ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने मुरादाबाद जनपद को झकझोर कर रख दिया. बिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया जैन से मजदूरी करने और काम करने निकले ग्रामीणों का काफिला अचानक आई प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया. हरिद्वार से देहरादून की ओर बढ़ रहे ये लोग पहाड़ों के बीच पहुंचे ही थे कि अचानक आसमान से मौत बरस गयी.भीषण गर्जना के साथ बादल फटा और कुछ ही पलों में तेज रफ्तार पानी और मलबे ने सब कुछ तबाह कर दिया. बाढ़ की रौद्र लहरें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. पानी की धाराओं ने उन्हें पलभर में बहा दिया.

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

इस भीषण आपदा ने मुड़िया जैन गांव के छह लोगों की सांसें छीन लीं. मृतकों में गांव के मदन, नरेश, हरचरण, सोमवती, हिना और किरण शामिल हैं. पानी के सैलाब ने इन्हें मौत की गहरी खाई में धकेल दिया. उनके शव भीषण संघर्ष के बाद बरामद किए जा सके. वहीं गांव के तीन लोग अब भी लापता हैं. परिजन अब उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं जबकि प्रशासन लगातार खोजबीन में जुटा हुआ है. ग्राम मुड़िया में इस घटना की खबर पहुंचते ही मातम का ऐसा सैलाब उमड़ा जिसने पूरे गांव को दहला दिया.

एसडीएम ने दी जानकारी :-

एसडीएम बिलारी विनय कुमार ने बताया कि अब तक छह ग्रामीणों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तीन की तलाश अभी भी जारी है. दो लोगों को बचा लिया गया हैं. ये सभी लोग मजदूरी करने के उद्देश्य से देवभूमि गए थे. लेकिन अचानक आई तबाही ने उनके जीवन की डोर काट दी. भाजपा नेता सुरेश सैनी ने बताया कि मृतक सभी लेबर क्लास से थे. वे देहरादून से आगे खनन के कार्य के लिए जा रहे थे. तभी अचानक पीछे से बादल फटने की भयानक घटना घटी और मौत की तेज धाराओं में ये लोग बह गए. सूचना के अनुसार छह शव बरामद हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया शोक, परिजनों को दो दो लाख का मुआवजा देने की घोषणा:-

पढ़ें :- मुरादाबाद में टीचर BLO ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट में लिखा “रात-दिन काम करता रहा, SIR का टारगेट पूरा नहीं हुआ”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवारों तक राहत राशि तुरंत पहुंचाई जाए. गांव के श्मशान घाट पर सभी मृतकों के शवों के अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा सम्मान पूर्वक किया जायेगा.

सुशील कुमार सिंह

मुरादाबाद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...