HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना से मौत के आंकड़े नहीं हो रहे कम, 24 घंटे में 4172 लोगों की गई जान

कोरोना से मौत के आंकड़े नहीं हो रहे कम, 24 घंटे में 4172 लोगों की गई जान

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है। हालांकि, मौत के आंकड़े डरा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 4172 लोगों की जान गई है, जो मंगवालर के आंकड़ों से अधिक है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट हो रही है। हालांकि, मौत के आंकड़े डरा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 4172 लोगों की जान गई है, जो मंगवालर के आंकड़ों से अधिक है।

पढ़ें :- प्रेमानंद जी महाराज का नास्तिक भी करते हैं गुणगान, 17 साल पहले फेल चु​की किडनी का कर चुके हैं नामकरण, एक का कृष्ण और दूसरे का राधा नाम रखा

मंगलवार को देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम 3,498 मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 208,886 नए केस सामने आए हैं, वहीं इसी दौरान करीब 4172 लोगों ने जान गंवाई है। मंगलवार को यही आंकड़ा 3,498 था।

वहीं, नए केस भी दो लाख से नीचे 195,815 सामने आए थे। इस तरह से देखा जाए तो बीते दिनों की तुलना में कोरोना के मामलों में फिर बड़ा इजाफा देखने को मिला है। कोरोना से सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र और कर्नाटक में देखने को मिल रही है।

 

पढ़ें :- Vijay Hazare Trophy Semi Finalists: विजय ट्रॉफी के चारों सेमी-फाइनलिस्ट टीमें हुईं तय; जानें- कब, किसके बीच होगा मुक़ाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...