HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तवांग में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, सेना के जवानों के साथ मनाई विजयादशमी

तवांग में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, सेना के जवानों के साथ मनाई विजयादशमी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग दौरे पहुंचे, जहां उनहोंने शस्त्रों की पूजा की। साथ ही रक्षामंत्री ने तवांग के युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। रक्षामंत्री ने सैन्य अधिकारियों से सीमा पर मौजूदा हालात की जानकारी भी ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में 1962 युद्ध के नायक शहीद सूबेदार जोगिंदर सिंह के स्मारक पर भी पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग दौरे पहुंचे, जहां उनहोंने शस्त्रों की पूजा की। साथ ही रक्षामंत्री ने तवांग के युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। रक्षामंत्री ने सैन्य अधिकारियों से सीमा पर मौजूदा हालात की जानकारी भी ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में 1962 युद्ध के नायक शहीद सूबेदार जोगिंदर सिंह के स्मारक पर भी पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पढ़ें :- यूपी में राम मंदिर से बढ़ी आर्थिक वृद्धि, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहा ऐतिहासिक निवेश : राजनाथ सिंह

इस दौरान उन्होंने सैन्यकर्मियों का हौसला बढ़ाया। साथ ही कहा कि, चार साल पहले मैं यहां आया था, मेरी इच्छा हुई कि विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं अपने बहादुर जवानों के बीच आकर शुभकामनाएं दूं। मैं आप सभी को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। LAC के पास तक जाकर मैंने देखा है, जिन कठिन परिस्थितियों में आप देश की सीमाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है।

पढ़ें :- Aero India 2025 : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बोले-भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को शक्ति प्रदान कर रहा है रक्षा क्षेत्र

उन्होंने कहा कि, ज्यादातर लोगों की ये इच्छा होती है कि वो एक बार सेना में सेवा दें। राजनीति में नेता भी ये चाहते हैं कि टेरिटोरियल आर्मी के जरिए सेना की वर्दी हमारे बदन पर आ जाए ये इच्छा होती है। इस वर्दी की क्या अहमियत है ये देश के नागरिकों को पता है। यदि गांव का साधारण सा व्यक्ति जो गलत चीजों को स्वीकार नहीं कर सकता उसे लोग फौजी स्वभाव का कहते हैं। ये इस देश के जवानों के प्रति लोगों का सम्मान है।

 

पढ़ें :- महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य, यहां सभी लोग एकात्मता भाव से हैं आते : राजनाथ सिंह

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...