HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य, यहां सभी लोग एकात्मता भाव से हैं आते : राजनाथ सिंह

महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य, यहां सभी लोग एकात्मता भाव से हैं आते : राजनाथ सिंह

महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी संगम में डुबकी लगाई। साथ ही पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचारण के बीच मां गंगा की आरती की। उनके साथ राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित तमाम नेता मौजूद रहे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

प्रयागराज। महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी संगम में डुबकी लगाई। साथ ही पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचारण के बीच मां गंगा की आरती की। उनके साथ राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित तमाम नेता मौजूद रहे। राजनाथ सिंह ने सबसे पहले गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर, सनातन की जय, गंगा मैय्या की जय का उद्घोष किया। उन्होंने संगम तट से अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी का दर्शन कर, महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पढ़ें :- Video : महाकुंभ में नाविक संगम जाने के लिए वसूल रहे दो से ढाई हजार रुपए, मेला प्रशासन का नहीं कोई नियंत्रण

वहीं, इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, प्रयागराज के महाकुंभ में आकर और संगम में स्नान करके मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं। मैं मानता हूं कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का यह पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय गणना पर आधारित है।

यहां सभी जाति-पंथ और अनेक देशों के लोग भी एकात्मता भाव से आते हैं। मैं मानता हूं कि यह गंगा, यमुना एवं सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिकता, वैज्ञानिकता और साथ ही साथ यह सामाजिक समरसता का भी यह संगम है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि महाकुंभ का यह संदेश एक रहेगा भारत देश।

उन्होंने आगे कहा, इस सनातन आध्यात्मिक एवं विश्व के सबसे बड़े जन समागम का कुशल आयोजन जिस तरीके से हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया है, उसके लिए वह साधुवाद के पात्र है, बधाई के पात्र है।

 

पढ़ें :- Aero India 2025 : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बोले-भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को शक्ति प्रदान कर रहा है रक्षा क्षेत्र

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...