1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को मैदान में उतारा

Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को मैदान में उतारा

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट को जारी कर दिया है। बता दें कांग्रेस ने बवाना सीट से सुरेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धनक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी (Virendra Bidhuri from Tughlakabad) और बदरपुर से अर्जुन भडाना (Arjun Bhadana) को अपना उम्मीदवार बनाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट को जारी कर दिया है। बता दें कांग्रेस ने बवाना सीट से सुरेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धनक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी (Virendra Bidhuri from Tughlakabad) और बदरपुर से अर्जुन भडाना (Arjun Bhadana) को अपना उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली कांग्रेस की ओर से जारी सूची के साथ प्रत्याशियों को पार्टी ने जीत की शुभकामनाएं भी दी हैं। इसके साथ पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली वालों का भरोसा कांग्रेस के साथ है।

पढ़ें :- शंकराचार्य की पदवी व अधिकारियों के नोटिस पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रखा अपना पक्ष, बोले- लेंगे लीगल एक्शन

ओखला से अरीबा खान को बनाया प्रत्याशी

इससे पहले जारी की गई तीसरी सूची में पार्टी ने पटेल नगर से पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ और ओखला से पार्षद अरीबा खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। अन्य उम्मीदवारों में पार्टी ने किराड़ी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह और हरि नगर से प्रेम शर्मा को भी अपना उम्मीदवार बनाया था। गोकलपुर विधानसभा सीट से प्रमोद कुमार जयंत की जगह ईश्वर बागड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस चुकी है  68 उम्मीदवारों  के नामों की घोषणा

कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 21, दूसरी सूची में 26 और तीसरी सूची में 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। अब तक कांग्रेस 68 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

पढ़ें :- चौंका रही है चांदी की चाल, एक दिन में 10 हजार बढ़े दाम, 1 महीने में 1 लाख रुपये अधिक बढ़ा रेट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...