नई दिल्ली: दिल्ली जिला कोर्ट ने कक्षा 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए कुल 417 पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में दिल्ली में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। वहीं, कोर्ट ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है।
पदों का विवरण
चपरासी – 280 पद
चौकीदार – 33 पद
सफाई कर्मचारी – 23 पद
प्रॉसेस सर्वर – 81 पद
कुल पदों की संख्या – 417
योग्यता
चपरासी, चौकीदार और सफाईकर्मी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं, प्रॉसेस सर्वर के लिए भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा LMV ड्राइविंग लाइसेंस और 2 साल का ड्राइविंग का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया 07 फरवरी 2021 से शुरू होगी और 21 फरवरी 2021 तक जारी रहेगी। अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। ऐसे में जहां सामान्य, ओबीसी वर्ग को 500 रुपये फीस तय की गई है तो वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग, आर्थिक कमजोर वर्ग, पूर्व कर्मियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा। सबसे पहले ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट (MCQ) होगा। इसके बाद टेस्ट पास कर चुके उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा। जो उम्मीदवार इंटरव्यू भी क्लियर कर लेंगे, उनका चयन ही किया जाएगा।