HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Flood News: दिल्ली में बारिश से बिगड़े और हालात, सीएम केजरीवाल पहुंचे राहत शिविर

Delhi Flood News: दिल्ली में बारिश से बिगड़े और हालात, सीएम केजरीवाल पहुंचे राहत शिविर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि, दिल्ली के जो इलाक़े बाढ़ से प्रभावित हैं वहां रहने वाले लोगों के लिए हमने स्कूलों में राहत शिविर लगाए हैं। मोरी गेट स्थित एक स्कूल में लगे राहत शिविर में व्यवस्थाओं को देखने मैं खुद गया। यहां प्रभावित लोगों के लिए रहने के साथ-साथ खाना-पानी और टॉयलेट्स का इंतज़ाम किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi Flood News: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है। रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी के बाद कई क्षेत्रों में जलस्तर कम हुआ है लेकिन लोगों की मुसीबतें अभी कम नहीं हुई हैं। नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में शनिवार शाम को हुई बारिश ने दिल्लीवासियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया। आज भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।

पढ़ें :- राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने PMO और LG पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'तिहाड़ जेल केजरीवाल के लिए बनी यातना गृह'

इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि, दिल्ली के जो इलाक़े बाढ़ से प्रभावित हैं वहां रहने वाले लोगों के लिए हमने स्कूलों में राहत शिविर लगाए हैं। मोरी गेट स्थित एक स्कूल में लगे राहत शिविर में व्यवस्थाओं को देखने मैं खुद गया। यहां प्रभावित लोगों के लिए रहने के साथ-साथ खाना-पानी और टॉयलेट्स का इंतज़ाम किया गया है। जिन लोगों के इस बाढ़ में ज़रूरी काग़ज़ और बच्चों की किताबें बह गई हैं उनके लिए बाद में विशेष कैम्प लगाए जाएंगे और बच्चों के लिए किताबें और ड्रेस का फिर से इंतज़ाम किया जाएगा। जिनका ज़्यादा नुक़सान हुआ है उनकी सहायता के लिए भी सरकार जल्द घोषणा करेगी। बाढ़ प्रभावितों के लिए हम हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं।

पढ़ें :- दिल्‍ली शराब घोटाला केस में CM अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्‍यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी

सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल पर बोला हमला
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले छह महीने से एलजी कहते रहे कि यमुना की सफाई चल रही है, अब जब इससे जुड़ी गलती सामने आई तो एलजी और भाजपा अरविंद केजरीवाल पर उंगली उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि यह उनकी जिम्मेदारी है। यही मुद्दा है दिल्ली में एलजी के पास सभी शक्तियां हैं और जो भी अच्छे काम हो रहे हैं, एलजी उसका श्रेय लेंगे, लेकिन जब कोई गलती होती है, तो आप सरकार को दोषी ठहराया जाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...