1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi Girl Rape and Murder: दिल्ली के नेहरू विहार में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या! सूटकेस में मिली लाश

Delhi Girl Rape and Murder: दिल्ली के नेहरू विहार में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या! सूटकेस में मिली लाश

Delhi Girl Rape and Murder: दिल्ली के नेहरू विहार में शनिवार शाम एक नौ साल की बच्ची का शव सूटकेस से बरामद होने पर हड़कंप मच गया। इस मामले में शुरुआती मेडिकल टेस्ट में नाबालिग के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए थे। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Girl Rape and Murder: दिल्ली के नेहरू विहार में शनिवार शाम एक नौ साल की बच्ची का शव सूटकेस से बरामद होने पर हड़कंप मच गया। इस मामले में शुरुआती मेडिकल टेस्ट में नाबालिग के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए थे। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्ची की उम्र 9.5 साल थी और वह पांचवीं क्लास में पढ़ती थी। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि बच्ची अपने घर से बर्फ लेने निकली थी। करीब शाम 7:00 बजे जब 1 घंटे तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसे मोहल्ले में ही ढूंढना शुरू किया। तभी किसी ने बताया कि उन्होंने बच्ची को बगल के घर वाले फ्लैट में जाते हुए देखा है। इसके बाद जब लोग वहां पहुंचे तो फ्लैट के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। फिर लोग ताला तोड़कर फ्लैट में दाखिल हुए जहां एक सूटकेस में मासूम की लाश मिली। बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान थे।

बताया जा रहा है कि शव जिस फ्लैट में मिला वह बच्ची के घर से केवल तीन मकान का फासले पर है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि 7 जून की रात दयालपुर थाने को रात आठ बजकर 41 मिनट पर एक बच्ची से साथ रेप की कॉल मिली थी। पुलिस टीम को बताया गया कि बच्ची बेहोश है और उसे उसके पिता उसे जेपीसी अस्पताल में लेकर गए हैं। अस्पताल में डॉक्टरों ने नाबालिग लड़की को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों की मानें तो, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बच्ची के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। शुरुआती मेडिकल जांच में दुष्कर्म की आशंका जताई गई है। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके का मुआयना कर रही है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1), 66, 13(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली, गाजियाबाद,अमरोहा, मेरठ और अलीगढ़ में छापेमारी कर रही है।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...