1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi-Haryana Earthquake: दिल्ली-हरियाणा और यूपी में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

Delhi-Haryana Earthquake: दिल्ली-हरियाणा और यूपी में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

Delhi-Haryana Earthquake: आज (10 जुलाई) सुबह दिल्ली-हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में भूकंप आया। इस दौरान करीब 10 सेकंड तक लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर रहा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi-Haryana Earthquake: आज (10 जुलाई) सुबह दिल्ली-हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में भूकंप आया। इस दौरान करीब 10 सेकंड तक लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर रहा।

पढ़ें :- बीएमसी में भाजपा की बड़ी जीत, अमित शाह बोले-जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA की विकासनीति पर

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार 10 जुलाई की सुबह 9:04 बजे 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में 10 किलोमीटर की गहराई में था। इस दौरान दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, रोहतक, भिवानी, झज्जर, बहादुरगढ़ समेत कई शहरों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।

पढ़ें :- Ankita Bhandari Case : अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया अपना मोबाइल, नामजद पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे गैरहाजिर

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, झज्जर में दो मिनट में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। झज्जर में सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। उसके बाद 9 बजकर 10 मिनट पर हल्का झटका महसूस किया गया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए।

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात से तेज बारिश और जलभराव झेल रहे लोग गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से सहम गए। लोग डरकर घर से बाहर निकल आए। फिलहाल, भूकंप से कहीं भी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...