Delhi-Haryana Earthquake: आज (10 जुलाई) सुबह दिल्ली-हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में भूकंप आया। इस दौरान करीब 10 सेकंड तक लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर रहा।
Delhi-Haryana Earthquake: आज (10 जुलाई) सुबह दिल्ली-हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में भूकंप आया। इस दौरान करीब 10 सेकंड तक लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर रहा।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार 10 जुलाई की सुबह 9:04 बजे 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में 10 किलोमीटर की गहराई में था। इस दौरान दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, रोहतक, भिवानी, झज्जर, बहादुरगढ़ समेत कई शहरों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
EQ of M: 4.4, On: 10/07/2025 09:04:50 IST, Lat: 28.63 N, Long: 76.68 E, Depth: 10 Km, Location: Jhajjar, Haryana.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/uDNjvD8rWT— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 10, 2025
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, झज्जर में दो मिनट में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। झज्जर में सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। उसके बाद 9 बजकर 10 मिनट पर हल्का झटका महसूस किया गया। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए।
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात से तेज बारिश और जलभराव झेल रहे लोग गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से सहम गए। लोग डरकर घर से बाहर निकल आए। फिलहाल, भूकंप से कहीं भी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है।