HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Delhi ‘Haunted’ Monuments Heritage Walk: दिल्ली के ‘Haunted’ स्मारकों को देखना है तो हो जाएं तैयार, Heritage Walk सकारात्मक प्रभाव डालता है

Delhi ‘Haunted’ Monuments Heritage Walk: दिल्ली के ‘Haunted’ स्मारकों को देखना है तो हो जाएं तैयार, Heritage Walk सकारात्मक प्रभाव डालता है

अगर आप रोमांच और रहस्य से भरे स्थलों को देखने के शौकीन है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। देश की राजधानी दिल्ली में स्थिति ‘हॉन्टेड’ स्मारकों को चिन्हित किया जा रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Delhi ‘Haunted’ Monuments Heritage Walk : अगर आप रोमांच और रहस्य से भरे स्थलों को देखने के शौकीन है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। देश की राजधानी दिल्ली में स्थिति ‘हॉन्टेड’ स्मारकों को चिन्हित किया जा रहा है। ये काम दिल्ली सरकार कर रही है। दिल्ली सरकार कुछ ऐसे ‘हॉन्टेड’ स्मारकों की पहचान कर रही है जहां हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। खबरों  के मुताबिक, इसके लिए कुछ ऐतिहासिक जगहों जैसे मालचा महल, भूली भटियारी का महल, फिरोजशाह कोटला और तुगलकाबाद किले की पहचान की गई है।

पढ़ें :- Stomach Problems: अगर अक्सर आती रहती है पेट से गुड़गुड़ाने की आवाज, तो हो सकता है किसी बीमारी का संकेत

दिल्ली पर्यटन डिपार्टमेंट ने जिन जगहों की पहचान की है वहीं शाम साढ़े पांच बजे से लेकर रात साढ़े नौ बजे तक ‘  Heritage Walk’ का आयोजन किया जाएगा। इस तरह की पहली ‘वॉक’ चाणक्यपुरी के पास रिज जंगल के अंदर स्थित मालचा महल से शुरू होगी. मालचा महल सुल्तान फिरोज शाह तुगलक ने बनवाया था और इसका इस्तेमाल शिकारगाह के तौर पर किया जाता था।

हेरिटेज वॉक पर्यटन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है, शहर के ब्रांड मूल्य को बढ़ाता है और इसकी संस्कृति को प्रदर्शित करता है। किसी भी क्षेत्र की विरासत का अनुभव करने का एक अनूठा तरीका एक अच्छे दुभाषिए की मदद से मार्ग से चलना है।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...