Delhi Jewellery Shop Robbery: दिल्ली के जंगपुरा इलाके के भोगल मार्केट में उमराव सिंह ज्वेलर्स की दुकान में 25 करोड़ की चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। इस मामले में मास्टरमाइंड लोकेश श्रीवास को भी छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कवर्धा जिले के रहने वाले लोकेश ने छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि कई राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
Delhi Jewellery Shop Robbery: दिल्ली के जंगपुरा इलाके के भोगल मार्केट में उमराव सिंह ज्वेलर्स की दुकान में 25 करोड़ की चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। इस मामले में मास्टरमाइंड लोकेश श्रीवास को भी छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कवर्धा जिले के रहने वाले लोकेश ने छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि कई राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी के मास्टरमाइंड लोकेश श्रीवास के खिलाफ तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ में पिछली चोरियों की कई एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि 10 दिन पहले लोकेश ने छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले की स्मृति नगर पुलिस चौकी से कुछ मीटर की दूरी पर ही एक कमरा किराए पर लिया था। कवर्धा से लोकेश का पीछा कर रही बिलासपुर पुलिस ने भिलाई में उसे गिरफ्तार किया। अब वो छत्तीसगढ़ पुलिस की हिरासत में है।
बताया जा रहा है कि साल 2019 में पारख ज्वैलर्स के यहां 5 करोड़ की चोरी की वारदात को भी लोकेश श्रीवास ने ही अंजाम दिया था। यहां और दिल्ली की चोरी में उसने एक तरह तकनीक अपनाई थी। 24 सितंबर को दिल्ली में ‘ज्वेलरी हाइस्ट’ की इस बड़ी चोरी की घटना ने शोरूम मालिक और दिल्ली पुलिस को हैरत में डाल दिया था। ज्वेलरी शो रूम में चोरी 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की थी।