1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi: अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपा पर केजरीवाल ने साधा निशाना, कहा-आजाद भारत की होगी सबसे बड़ी तबाही

Delhi: अतिक्रमण हटाने को लेकर भाजपा पर केजरीवाल ने साधा निशाना, कहा-आजाद भारत की होगी सबसे बड़ी तबाही

आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने​ दिल्ली (Delhi) में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर बुलडोजर से दिल्ली में 63 लाख लोगों की दुकान और घरों को अवैध मानकर तोड़ दिया जाता है तो यह स्वतंत्र भारत में सबसे बड़ा विनाश होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने​ दिल्ली (Delhi) में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर बुलडोजर से दिल्ली में 63 लाख लोगों की दुकान और घरों को अवैध मानकर तोड़ दिया जाता है तो यह स्वतंत्र भारत में सबसे बड़ा विनाश होगा।

पढ़ें :- केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा-ये राजनीतिक मामला

भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि चुनाव से पहले इन्होंने कच्ची कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक दिलाने की बात कही थी। कहा था कि जहां पर झुग्गी होगी वहीं पर मकान बनाए जाएंगे। वहीं अब चुनाव के बाद ये सब तोड़ने के लिए आ गए। उन्होंने कहा कि हम अतिक्रमण के खिलाफ हैं।

हम नहीं चाहते कि अतिक्रमण हो लेकिन 63 लाख लोगों के घर उजाड़ देना उनकी जिंदगी बर्बाद कर देना इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि दिल्ली को प्लान्ड तरीके से नहीं बनाया गया है, इसिलए 80 प्रतिशत से अधिक दिल्ली को अवैध और अतिक्रमित कहा जा सकता है। क्या इसका मतलब यह है कि आप 80 प्रतिशत दिल्ली को नष्ट कर देंगे?

इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि 15 साल से नगर ​निगम में बीजेपी का राज रहा है। ऐसे में उन्होंने गैरकानूनी तरीके से बिल्डिंग का निर्माण कराया। अब 18 तारीक को इनका कार्यकाल पूरा होने जा रहा है तो क्या इनके पास नैतिक पॉवर है कि ये इतना बड़ा निर्णय लें?

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर पंजाब और दिल्ली में सरकार गिराना चाहती है बीजेपी : सौरभ भारद्वाज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...