HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली शराब नीति केस: आप नेता विजय नायर और कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को ED ने किया गिरफ्तार

दिल्ली शराब नीति केस: आप नेता विजय नायर और कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को ED ने किया गिरफ्तार

दिल्ली शराब नीति केस को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता विजय नायर (Vijay Nair) और कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली (Abhishek Boinapalli) को गिरफ्तार किए जाने की खबर सामने आई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। इस सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, दिल्ली शराब नीति केस को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता विजय नायर (Vijay Nair) और कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली (Abhishek Boinapalli) को गिरफ्तार किए जाने की खबर सामने आई है।

पढ़ें :- Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका

कहा जा रहा है कि मनी लांड्रिंग के तहत केस में इन्हें गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इससे पहले दोनों को सीबीआई ने भी गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से दोनों न्यायिक हिरासत में थे। दिल्ली शराब नीति के आम आदमी पार्टी के विजय नायर की जमानत पर सुनवाई होनी थी। लेकिन इससे पहले ही उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...