दिल्ली के कथित आबकारी घोटले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। बताया जा रहा है कि अब ईडी सीएम केजरीवाल के पीएम से आबकारी घोटाले के मामले में पूछताछ करेगी। इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी दोनों ही संयुक्त रूप से कर रही हैं।
Delhi Liquor Scam: दिल्ली के कथित आबकारी घोटले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। बताया जा रहा है कि अब ईडी सीएम केजरीवाल के पीएम से आबकारी घोटाले के मामले में पूछताछ करेगी। इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी दोनों ही संयुक्त रूप से कर रही हैं।
सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामले की जांच कर रही है। ईडी इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सीबीआई और ईडी मिलकर अब तक आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर शिकंजा कस चुकी है। सत्येंद्र जैन फिलहाल कई मामलों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। तो वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।