1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Mayor Election Live : ‘आप’ की शैली ओबरॉय निर्विरोध मेयर चुनी गई, आले इकबाल डिप्टी मेयर

Delhi Mayor Election Live : ‘आप’ की शैली ओबरॉय निर्विरोध मेयर चुनी गई, आले इकबाल डिप्टी मेयर

Delhi Mayor Election Live : आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबरॉय (Shaili Oberoi) इस बार कयासों पर विराम लगाते हुए दिल्ली की निर्विरोध मेयर चुनी गई हैं। भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय (BJP candidate Shikha Roy) ने अपना नाम वापस ले लिया। पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल (Presiding Officer Mukesh Goyal) ने शैली के नाम का एलान किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Delhi Mayor Election Live : आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबरॉय (Shaili Oberoi) इस बार कयासों पर विराम लगाते हुए दिल्ली की निर्विरोध मेयर चुनी गई हैं। भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय (BJP candidate Shikha Roy) ने अपना नाम वापस ले लिया। पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल (Presiding Officer Mukesh Goyal) ने शैली के नाम का एलान किया। वहीं, डिप्टी मेयर फिर से आले इकबाल (Aale Iqbal) चुने गए। इसके साथ ही मेयर ने सदन की बैठक को स्थगित कर दिया है। अब अगली बैठक दो मई को होगी। शैली ओबरॉय (Shaili Oberoi)  को विधिवत महापौर घोषित किया गया है। पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल (Presiding Officer Mukesh Goyal)  ने की इसकी घोषणा की ।

पढ़ें :- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत

मेयर ने कहा कि डिप्टी मेयर पद (Deputy Mayor) के लिए कोई भी प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहे तो ले सकता है। भाजपा की डिप्टी मेयर प्रत्याशी सोनी पांडेय ने भी अपना नाम वापस लिया। इस तरह से आले इकबाल दिल्ली के डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) चुने गए। मेयर ने आले इकबाल (Aale Iqbal) को डिप्टी मेयर  (Deputy Mayor) घोषित किया।

हम सब मिलकर दिल्ली के पार्कों सड़कों को सुंदर बनाएंगे : शैली ओबरॉय

मेयर शैली ओबरॉय (Shaili Oberoi)  अपनी चेयर पर लौटीं। उन्होंने सभी पार्षदों, मनोनीत एमएलए को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमें एक बार फिर से मौका देने के लिए सबको धन्यवाद, हम सब मिलकर दिल्ली के पार्कों सड़कों को सुंदर बनाएंगे।
स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जल्द हो : शिखा रॉय
भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय (BJP candidate Shikha Roy)  ने मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) को पीठासीन अधिकारी पद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी की मेयर प्रत्याशी बनने पर गर्व की अनुभूति हो रही, लेकिन हमारी किसी भी तरह से सत्ता हथियाने की परंपरा नहीं है। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जल्द हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...