HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi MCD Election Result : एमसीडी चुनाव में चला झाड़ू, AAP ने 126 सीटें जीतकर हासिल किया बहुमत , भाजपा को 97 सीट मिलीं

Delhi MCD Election Result : एमसीडी चुनाव में चला झाड़ू, AAP ने 126 सीटें जीतकर हासिल किया बहुमत , भाजपा को 97 सीट मिलीं

Delhi MCD Election Result : दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप के 126 उम्मीदवारों ने अब तक जीत दर्ज कर ली है। 97 सीटों पर भाजपा (BJP) जीती है। कांग्रेस ने भी सात सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Delhi MCD Election Result : दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप के 126 उम्मीदवारों ने अब तक जीत दर्ज कर ली है। 97 सीटों पर भाजपा (BJP) जीती है। कांग्रेस ने भी सात सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी शिवानी (24 वर्ष) ने रोहतास नगर से जीत दर्ज की है। शिवानी DTU से पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कर रही हैं। इसके अलावा, वह UPSC की तैयारी भी कर रही हैं। शिवानी ने बीजेपी की मौजूदा पार्षद सुमनलता नागर को हराया। शिवानी के पिता की 6 महीने पहले ही निधन हुआ था।

MCD चुनाव में बड़े नेताओं के क्षेत्रों में AAP और BJP का कैसा रहा हाल?

– AAP नेता सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के क्षेत्र शकूरबस्ती से बीजेपी ने जीत दर्ज की। यहां आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया।

– इसी तरह, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के इलाके में बीजेपी ने जीत हासिल की है। यहां बीजेपी को 3 तथा AAP को 1 सीट मिली है।

पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव

– बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) के क्षेत्र में बीजेपी को एक भी सीट हासिल नहीं हुई।

– बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी ने 13 सीटें जीती। जबकि, AAP को 23 सीटें मिली।

– बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) के लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने 14 और AAP ने 24 सीटों पर आगे है।

– बीजेपी सांसद हंसराज हंस (BJP MP Hansraj Hans) के लोकसभा क्षेत्र में 14 सीटों पर BJP तो 26 सीटों पर AAP आगे है।

– बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के इलाके में बीजेपी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां बीजेपी ने 22 तो AAP ने 11 सीटों पर बढ़त बनाए रखे है।

पढ़ें :- UP Board Exam 2025 Date : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम जारी, देखें विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम 

– बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के लोकसभा क्षेत्र में 18 सीटों पर बीजेपी और 17 पर AAP आगे है।

– बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी (BJP MP Meenakshi Lekhi) के क्षेत्र में बीजेपी का सबसे ख़राब प्रदर्शन रहा है। यहां बीजेपी सिर्फ 5 तथा AAP 20 सीटों पर आगे चल रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...