Delhi MCD Election Result : दिल्ली नगर निगम के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) की झाड़ू चल गई है। कांटे की टक्कर के बाद रुझानों में आप बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। बीजेपी का डेढ़ दशक बाद एमसीडी से राज खत्म होता दिख रहा है।
Delhi MCD Election Result : दिल्ली नगर निगम के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) की झाड़ू चल गई है। कांटे की टक्कर के बाद रुझानों में आप बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। बीजेपी का डेढ़ दशक बाद एमसीडी से राज खत्म होता दिख रहा है।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। 250 वार्डों के रुझानों में आम आदमी पार्टी और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अब तक जो नतीजे सामने आए हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार कर सकती है।
इस बीच अब जीत-हार के नतीजे भी आने लगे हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) को साफ तौर पर जीत मिलने और नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल के शासन के खत्म होने का अनुमान जताया गया था। रविवार को एमसीडी के कुल 250 वार्ड के लिए हुए चुनाव में 1.45 करोड़ मतदाताओं में से 50 फीसदी से अधिक ने मताधिकार का प्रयोग किया था। तो चलिए जानते हैं किस सीट से किसकी जीत हो रही और किसकी हार?
केजरीवाल ने जीत से पहले दिल्लीवासियों को दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एग्जिट पोल में एमलीजी चुनावों में आम आदमी पार्टी को क्लीन स्वीप के बाद दिल्लीवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के नागरिकों को बधाई देना चाहता हूं। मैं भी इन एग्जिट पोल को फॉलो कर रहा था। ऐसा लग रहा है कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी के लिए यह अच्छे नतीजे हैं, लेकिन हम अंतिम नतीजे आने तक इंतजार करेंगे।
बता दें कि एमसीडी चुनाव की 32 काउंटिंग सेंटर्स पर होने वाली मतगणना को ‘secdelhi.in’ पर देखा जा सकता है। इन मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां सिर्फ रजिस्टर्ड लोगों को ही एंट्री मिलेगी।
आम आदमी पार्टी से किसकी कहां से जीत?
मोलरबंद से AAP के हेमचंद्र गोयल की जीत
रंजीत नगर से आप के अंकुश नारंग की जीत
सबोली से आप के जसवंत सिंह की जीत
बलजीत नगर से आप की सोनाक्षी शर्मा की जीत
जहांगीरपुरी से आप की टीमसी शर्मा की जीत
हस्तसाल से आप की राखी यादव की जीत
सुभाष नगर से आप की मंजू सेतिया की जीत
विश्वास नगर से आप की ज्योति रानी की जीत
वेस्ट पटेल नगर से आप की कविता चौहान की जीत
किशनगंज से आप की पूजा की जीत
करोल बाग से आप की उर्मिला देवी की जीत
कल्याणपुरी से आप के धीरेंद्र कुमार बंटी गौतम की जीत
वेस्ट पटेल नगर से आप की कविता चौहान की जीत
देवनगर से आप की महेश कुमार की जीत
ख्याला से आप की शिल्पा कौर की जीत
स्वरूप नगर से आप के जोगिंदर सिंह की जीत
मोती नगर से आप के अलका ढींगरा की जीत
रोहिणी A से आप के प्रदीप मित्तल सी जीत
सुल्तानपुरी ए वार्ड से आम आदमी पार्टी की बॉबी किन्नर की जीत
सागरपुर से आप की सिमी यादव की जीत
ज्वालापुरी से आप की संतोष देवी की जीत
महावीर एंक्लेव से आप के प्रवीण कुमार की जीत
तुगलकाबाद एक्सटेंशन से आप के भागवीर की जीत
मयूर विहार फेस वन से आम आदमी पार्टी की बीना की जीत
बाजार सीताराम में आप की राशिया माहिर की जीत
घरौली में प्रियंका गौतम की जीत
भलस्वा में अजीत सिंह यादव की जीत
ललिता ललिता पार्क से श्वेता की जीत
भाजपा कहां-कहां से जीती
शकरपुर से रामकिशोर शर्मा की जीत
संगम पार्क से सुशील की जीत
रोहिणी डी से बीजेपी की स्मिता की जीत
रोहिणी ईस्ट से प्रवेश वाही की जीत
सिद्धार्थ नगर से सोनाली की जीत
लाजपत नगर से कुंवर अर्जुन पाल सिंह की जीत
अनारकली से मीनाक्षी शर्मा की जीत
गौतमपुरी से सत्यम शर्मा की जीत
बिजवासन से जयवीर सिंह राणा की जीत
रिठाला से नरेंद्र कुमार सिंह की जीत
केशोपुर से हरीश ओबेरॉय की जीत
आनंद विहार से मोनिका पंत की जीत
नांगलोई जाट से पूनम सैनी की जीत
केशवपुरम से योगेश वर्मा की जीत
कृष्णा नगर से संदीप कपूर की जीत
मदनपुर खादर वेस्ट से ब्रह्म सिंह की जीत
अशोक विहार से पूनम शर्मा की जीत
साध नगर से बीजेपी की इंदर कौर की जीत
मौजपुर में अनिल कुमार शर्मा की जीत
सोनिया विहार में सोनी पांडे की जीत
पहाड़गंज से मनीष चड्ढा की जीत
कांग्रेस ने 4 सीटों पर किया कब्जा
1. अबुल फजल से कांग्रेस की अरीबा खान जीतीं
2. जाकिर नगर से नाज़िया दानिश जीतीं
3. निहाल विहार से मनदीप सिंह की जीत
4. चौहान बांगर से शगुफ्ता चौधरी जुबेर की जीत
अन्य
सीलमपुर से निर्दलीय उम्मीदवार हज्जन शकीला की जीत
-अब तक किस पार्टी से कितने उम्मीदवार की हुई जीत
आम आदमी पार्टी- 36 सीट
भाजपा- 32 सीट
कांग्रेस- 4
अन्य- 1