HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi MCD Standing Committee LIVE : एक वोट हुआ अनवैलिड तो लगे चीटर-चीटर के नारे, मेयर ने रीकाउंटिंग का दिया ऑर्डर

Delhi MCD Standing Committee LIVE : एक वोट हुआ अनवैलिड तो लगे चीटर-चीटर के नारे, मेयर ने रीकाउंटिंग का दिया ऑर्डर

Delhi MCD Standing Committee LIVE : दिल्ली MCD की स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव का रिजल्ट कुछ देर में आ जाएगा। 250 सदस्यों वाली MCD में 242 सदस्यों ने ही वोट डाले। वोटों की गिनती के दौरान एक वोट अनवैलिड हुआ तो भाजपा पार्षदों ने चीटर-चीटर और चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर मेयर शैली ओबेरॉय ने रीकाउंटिंग का आदेश दे दिया है। ऐसे में अब नए सिरे से  फिर से काउंटिंग शुरू हो गई है।   मेयर हंगामा करने वाले पार्षदों को सस्पेंड करने की बात बोल रही हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Delhi MCD Standing Committee LIVE : दिल्ली MCD की स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव का रिजल्ट कुछ देर में आ जाएगा। 250 सदस्यों वाली MCD में 242 सदस्यों ने ही वोट डाले। वोटों की गिनती के दौरान एक वोट अनवैलिड हुआ तो भाजपा पार्षदों ने चीटर-चीटर और चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर मेयर शैली ओबेरॉय ने रीकाउंटिंग का आदेश दे दिया है। ऐसे में अब नए सिरे से  फिर से काउंटिंग शुरू हो गई है।   मेयर हंगामा करने वाले पार्षदों को सस्पेंड करने की बात बोल रही हैं।

पढ़ें :- Benefits of eating orange: सर्दियों के मौसम में डेली विटामिन सी से भरपूर यह फल, बीमारियां रहेंगी दूर, सेहत रहेगी अच्छी

MCD स्थाई समिति के चुनाव में ये हैं प्रत्याशी?

काउंटिंग की प्रक्रिया जारी है लेकिन पार्षदों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया गया है।  सदन में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। महापौर लगातार पार्षदों से बैठने की गुहार लगा रही हैं।   MCD स्थाई समिति के 6 सदस्यों के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं। AAP ने आमिल मलिक (श्री राम कॉलोनी वार्ड), रमिंदर कौर (फतेह नगर वार्ड), मोहिनी जीनवाल (सुंदर नगरी वार्ड) और सारिका चौधरी (दरियागंज वार्ड) को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा से कमलजीत सहरावत (द्वारका-बी वार्ड) और पंकज लूथरा (झिलमिल वार्ड) प्रत्याशी हैं। निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल भी चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए।

आठ पार्षदों ने नहीं डाला वोट

MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में 250 में से 242 पार्षदों ने वोटिंग की। पार्षद मनदीप सिंह, अरीबा खान, नाजिया दानिश, समीर अहमद, शगुफ्ता चौधरी जुबैर, सबिला बेगम, नाजिया खातून और जरीफ ने वोटिंग नहीं की। दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।

पढ़ें :- समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही : केशव मौर्य

AAP पार्षद भाजपा में शामिल हुए तो लगे गद्दार-गद्दार के नारे

मतदान के पहले AAP को बड़ा झटका लगा। AAP पार्षद पवन सहरावत भाजपा में शामिल हो गए थे। वे बवाना से पार्षद चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी और पार्षद भाजपा में शामिल होंगे। सदन में जैसे ही वोटिंग के लिए उनका नाम पुकारा गया। आप पार्षदों ने गद्दार-गद्दार के नारे लगाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...