1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में आज भी बूंदाबांदी की उम्मीद, कल हुई बारिश और हवाओं ने गर्मी से दी राहत

Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में आज भी बूंदाबांदी की उम्मीद, कल हुई बारिश और हवाओं ने गर्मी से दी राहत

दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक यू-टर्न (U-Turn) लिया। तेज धूप के बाद दोपहर बाद काले बादलों ने डेरा डाल लिया और तेज हवाएं चलने लगी। कुछ ही देर में कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। इस कारण से लोगों को झुलसाने देने वाली गर्मी से राहत मिली।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक यू-टर्न (U-Turn) लिया। तेज धूप के बाद दोपहर बाद काले बादलों ने डेरा डाल लिया और तेज हवाएं चलने लगी। कुछ ही देर में कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। इस कारण से लोगों को झुलसाने देने वाली गर्मी से राहत मिली। अगले तीन दिन (17 जून से 19 जून) में हल्की बूंदाबांदी होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। ऐसा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclonic Storm Biparjoy) और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के कारण होगा।

पढ़ें :- IMD Rainfall Alert : अगले चार दिनों तक होगी बारिश, यूपी-दिल्ली में भी बरसेंगे बादल

बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग (Weather Department) के ज्यादातर केंद्रों पर तापमान 40 डिग्री से नीचे ही दर्ज हुआ। सर्वाधिक तापमान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स केंद्र पर 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि डीयू केंद्र पर 41.1 और नजफगढ़ में 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शाम साढ़े पांच बजे तक 06.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि अगले 4-5 दिनों तक लोगों को प्रचंड गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद है। प्रादेशिक मौसम विभाग (Weather Department)  में उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव (Deputy Director General Dr. Kuldeep Srivastava) ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 14 जून को तापमान अधिक रहने के बाद 15 जून से गिरावट शुरू होगी। ऐसा 15 व 16 जून व 18-19 जून को बारिश होने के कारण होगा। इस दौरान तापमान 38-39 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री तक रहेगा। 18-19 जून को हल्की बारिश के साथ 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। अभी लू की स्थिति नहीं है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...