दिल्ली पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) दिल्ली पुलिस विभाग में कांस्टेबल के राज्य स्तरीय 7547 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।
Delhi Police Constable Recruitment : दिल्ली पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) दिल्ली पुलिस विभाग में कांस्टेबल के राज्य स्तरीय 7547 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए मेल और फीमेल कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए योग्यता 12वीं पास निर्धारित है और 100/- का आवेदन शुल्क होगा।
कैंडिडेट्स ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 1 से 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 14 से 30 नवंबर और 01 से 05 दिसंबर 2023 तक परीक्षा का आयोजन एसएससी करेगा। कैंडिडेट्स का सिलेकशन रिटेन, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार होगा। कैटेगरी वाइज जानें भर्तियां…
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कान्सटेबल वैकेंसी 2023 में सैलरी स्केल 5200-20200 रुपए का पे स्केल रखा गया है। वहीं, पदों की संख्या पर गौर करें तो 5056 महिला और 2491 पद पुरुष भर्ती की जाएंगी।