HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. DU Vacancy 2021: नॉन टीचिंग के 1143 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

DU Vacancy 2021: नॉन टीचिंग के 1143 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

By Manali Rastogi 
Updated Date

Delhi University Vacancy 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। दरअसल, यूनिवर्सिटी ने नॉन टीचिंग के 1143 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 16 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा दिल्ली यूनिवर्सिटी में इन भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

पढ़ें :- Darbar Day : कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज मैदान में ओल्ड बॉयज ने दिखाया जलवा,वर्तमान छात्रों को 145 रनों से हराया

पदों का विवरण

मेडिकल ऑफिसर – 15 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 06
प्राइवेट सेक्रेटरी – 02
सिक्योरिटी ऑफिसर – 01
योगा ऑर्गनाइजर – 01
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट – 05
नर्स – 07
असिस्टेंट मैनेजर (गेस्ट हाउस) – 01
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 05
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 05
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑपिसर – 04
सीनियर असिस्टेंट – 45
हिन्दी ट्रांसलेटर – 02
पर्सनल असिस्टेंट – 09
प्रोफेशनल असिस्टेंट – 16
सोशल वर्कर – 03
फीजियोथेरेपिस्ट – 02
एक्स-रे टेक्नीशियन – 02
हॉर्टीकल्चरिस्ट – 01
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 58
असिस्टेंट आर्काइविस्ट – 01
स्पोर्स्ट्स कोच – 01
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट – 17
फार्मासिस्ट – 05
टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) – 19
टेक्निकल असिस्टेंट (हेल्थ सेंटर) – 02
टेक्निकल असिस्टेंट (डिपार्टमेंट्स) – 51
सैनिटरी इंस्पेक्टर – 01
तबला एकंपनिस्ट – 12
पखावज प्लेयर – 01
सारंगी एकंपनिस्ट – 02
वॉयलिन एकंपनिस्ट – 02
मृदंगम एकंपनिस्ट – 01
हारमोनियम एकंपनिस्ट – 01
तानपुरा एकंपनिस्ट – 04
लैबोरेटरी असिस्टेंट – 53
असिस्टेंट – 80
स्टेनोग्राफर – 77
वर्क असिस्टेंट – 03
असिस्टेंट (स्टोर) – 02
सेल्समैन, डीएचएमआई – 02
लाइब्रेरी असिस्टेंट – 05
जूनियर असिस्टेंट – 236
टेलीफोन ऑपरेटर – 08
जूनियर असिस्टेंट (स्टोर) – 01
जूनियर वर्क असिस्टेंट – 35
लाइब्रेरी अटेंडेंट – 109
हेल्थ अटेंडेंट – 18
लैबोरेटरी अटेंडेंट – 152
इंजीनियरिंग अटेंडेंट – 52
कुल पदों की संख्या – 1143

जरूरी योग्यताएं

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यताएं और अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग निर्धारित है। ऐसे में जरूरी योग्यताएं देखने के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को देखें। नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

पढ़ें :- वाह रे शिक्षा विभाग ! रिक्शा चालक को फर्जी शिक्षक बताकर भेजा 51 लाख का रिकवरी नोटिस, परिवार हक्का-बक्का

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये। ओबीसी (एनसीएल), आर्थिक कमजोर वर्ग और महिलाओं के लिए 800 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। परीक्षा की तारीख बाद में डीयू रिक्रूटमेंट की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 23 फरवरी 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जोकि 16 मार्च 2021 तक जारी रहेगी। वहीं, आवेदन फॉर्म में सुधार करने का एक मौका 18 मार्च से 20 मार्च 2021 तक दिया जाएगा।

पढ़ें :- 22 December ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...