HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. भूतनाथ मार्केट से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की, नगर निगम के जोनल अधिकारी को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

भूतनाथ मार्केट से अवैध अतिक्रमण हटवाने की मांग की, नगर निगम के जोनल अधिकारी को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

व्यापारियों ने जोनल अधिकारी को बताया कि भूतनाथ मार्केट में सड़कों पर अस्थाई अवैध बड़ी-बड़ी दुकाने बन गई हैं, जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो रहा है। सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। दीपावली एवं अन्य त्योहार आने वाले हैं ऐसे में यदि भूतनाथ मार्केट की सड़कों से अवैध अतिक्रमण को हटाया नहीं गया तो दीपावली के समय विकट समस्या का सामना करना पड़ेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के तत्वावधान में भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल के नेतृत्व में भूतनाथ मार्केट के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम की जोन 7 की जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह ज्ञापन सौंपा। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने जोनल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भूतनाथ मार्केट से अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की मांग की।

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली

व्यापारियों ने जोनल अधिकारी को बताया कि भूतनाथ मार्केट में सड़कों पर अस्थाई अवैध बड़ी-बड़ी दुकाने बन गई हैं, जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो रहा है। सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। दीपावली एवं अन्य त्योहार आने वाले हैं ऐसे में यदि भूतनाथ मार्केट की सड़कों से अवैध अतिक्रमण को हटाया नहीं गया तो दीपावली के समय विकट समस्या का सामना करना पड़ेगा।

जोनल अधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, लखनऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, व्यापारी नेता सुमित सिंह एवं जयदेव शामिल थे।

 

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...