डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, आपके बयानबाज़ी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी अपमान हो रहा है। इसके साथ ही भाजपा नेता नीरज सिंह ने भी अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधा है।
लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, आपके बयानबाज़ी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी अपमान हो रहा है। इसके साथ ही भाजपा नेता नीरज सिंह ने भी अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधा है।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, सपा मुखिया अखिलेश यादव जी आप कांग्रेस के मोहरा और राहुल गांधी के दरबारी बनने के बाद से भाषा की मर्यादा भूल गए हैं और आपके बयानबाज़ी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी अपमान हो रहा है । ऐसे बयान के लिए आप सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगें। आपकी भाषा ही सपा को समाप्त वादी पार्टी बनायेगी।
सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी आप कांग्रेस के मोहरा और श्री राहुल गांधी के दरबारी बनने के बाद से भाषा की मर्यादा भूल गए हैं और आपके बयानबाज़ी से केवल संपूर्ण संत समाज का ही नहीं प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी अपमान हो रहा है । ऐसे बयान के लिए आप सार्वजनिक रूप से क्षमा माँगें।…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 20, 2024
वहीं, भाजपा नेता नीरज सिंह ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा कि, समाजवाद का चोला ओढ़े, घूम रहे जयचंद। संस्कार बोल रहे हैं, कौन है संत महन्त…दरअसल, अखिलेश ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, भाषा से पहचानिए असली सन्त-महन्त, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनन्त…
बता दें कि, अखिलेश यादव ने इन दिनों लगातार सीएम योगी पर निशाना साध रहे हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, हमने या समाजवादियों ने कभी संतो, महंतों, साधुओं के बारे में कभी कुछ नहीं कहा। अगर मुख्यमंत्री जी अपने ऊपर लेते हैं तो हम उन्हें मठाधीश मुख्यमंत्री कहेंगे।