HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. गो फर्स्ट को अगले आदेश तक टिकटों की बिक्री रोकने के निर्देश, DGCA ने जारी किया कारण बताओ नोटिस 

गो फर्स्ट को अगले आदेश तक टिकटों की बिक्री रोकने के निर्देश, DGCA ने जारी किया कारण बताओ नोटिस 

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 'गो फर्स्ट' (Go First)  को अगले आदेश तक टिकटों की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार डीजीसीए (DGCA)  ने सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय तरीके से परिचालन जारी रखने में विफल रहने पर गो फर्स्ट (Go First) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने ‘गो फर्स्ट’ (Go First)  को अगले आदेश तक टिकटों की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार डीजीसीए (DGCA)  ने सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय तरीके से परिचालन जारी रखने में विफल रहने पर गो फर्स्ट (Go First) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पढ़ें :- Video-जेवर के नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ट्रायल रन शुरू, उतारा इंडिगो विमान

गो फर्स्ट के खिलाफ एयरक्राफ्ट रूल्स 1936 के तहत की गई कार्रवाई

गो एयरलाइंस (इंडिया) लिमिटेड (Go First) की उड़ानों के अचानक रद्द होने और आईबीसी के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के मद्देनजर डीजीसीए (DGCA)  ने विमानन कंपनी से जवाब मांगा है। कुशल और विश्वसनीय तरीके से सुरक्षित रूप से सेवा संचालन जारी रखने में विफलता के लिए विमान नियम, 1937 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गो फर्स्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इसकी जानकारी दी है।

विमानन कंपनी ने नोटिस मिलने के 15 दिनों में मांगा गया जवाब

एयरलाइन ऑपरेटर से नोटिस मिलने के 15 दिनों के जवाब मांगा गया है। गो फर्स्ट (Go First) में एयर ऑपरेटर्स सर्टिफिकेट (AOC) को जारी रखने पर आगे का निर्णय उनकी ओर से प्रस्तुत जवाब के आधार पर लिया जाएगा। इसके अलावा, गो फर्स्ट (Go First) को तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से टिकटों की बुकिंग और बिक्री को रोकने का निर्देश दिया गया है।

पढ़ें :- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल पहली बार उतरेगा विमान,15 दिसंबर तक जारी रहेगी ट्रायल प्रक्रिया

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...