सीरियल रामायण के रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबर सुन फैंस उदास हो गए। रविवार को सोशल मीडिया पर दिनभर उनके निधन की अफवाह चलती रही।
नई दिल्ली: सीरियल रामायण के रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबर सुन फैंस उदास हो गए। रविवार को सोशल मीडिया पर दिनभर उनके निधन की अफवाह चलती रही।
जिसके बाद शाम को उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने एक ट्वीट करते हुए उनके सकुशल होने की जानकारी दी और झूठी खबर नहीं फैलाने की अपील की।
Dear all my uncle Arvind Trivedi lankesh is all good and safe. Stop spreading fake news it is request. Now please spread this. Thanks pic.twitter.com/XvmGnCPNy5
— Kaustubh b trivedi (@KaustubhbB) May 3, 2020
आपको बता दें अपने ट्वीट में कौस्तुभ ने लिखा, ‘प्रिय सर्वजन, मेरे चाचा अरविंद त्रिवेदी लंकेश पूरी तरह ठीक हैं और सुरक्षित हैं। अनुरोध है कि फर्जी खबरें फैलाना बंद करें और कृपया उनके सकुशल होने की खबर फैलाएं। धन्यवाद।’
जय श्री कृष्णा ।।।
स्वागत है आपका@SarvadamanKShna #krishnaontwitter https://t.co/gWtPXvgO1C— Jay Shree Ram 🚩🚩 (@jai_shreeram108) May 3, 2020
इससे पहले रविवार दोपहर को ही अरविंद त्रिवेदी ने एक ट्वीट करते हुए ‘श्रीकृष्ण’ सीरियल में कृष्ण का करिदार निभाने वाले सर्वदमन बनर्जी का सोशल मीडिया पर स्वागत करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘जय श्री कृष्णा। स्वागत है आपका’।
देश में लॉकडाउन शुरू होने के बाद 28 मार्च से दूरदर्शन पर ‘रामायण’ का पुनः प्रसारण शुरू हुआ और इसके कुछ ही दिन बाद 12 अप्रैल को अरविंद त्रिवेदी ने सोशल मीडिया साइट ‘ट्विटर’ पर प्रवेश किया था। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘आखिरकार मैं ट्विटर पर आ गया’।