सीनियर आईपीएस अधिकारी डीआईजी सी विजयकुमार (DIG C Vijayakumar) ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिससे डीआईजी सी विजयकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। डीआईजी (DIG) की ओर से सुसाइड (Suicide) जैसे बड़े कदम को उठाने की वजह साफ नहीं हो पायी है।
चेन्नई। तमिलनाडु के कोयंबटूर रेंज (Coimbatore Range) के सीनियर आईपीएस अधिकारी डीआईजी सी विजयकुमार (DIG C Vijayakumar) ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिससे डीआईजी सी विजयकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। डीआईजी (DIG) की ओर से सुसाइड (Suicide) जैसे बड़े कदम को उठाने की वजह साफ नहीं हो पायी है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीआईजी विजयकुमार (DIG C Vijayakumar) सुबह टहलने के लिए निकले और करीब 6.45 बजे अपने कैंप ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान विजयकुमार ने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से अपनी पिस्टल मांगी और कार्यालय से बाहर आ गए। सुबह करीब 6.50 बजे उन्होंने खुद को गोली मार ली। इस घटना के बाद कैंप कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा गया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया जो तुंरत मौके पर पहुंचे।
बता दें कि विजयकुमार 2009 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी (2009 Batch IPS Officer) थे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक (Police Officer) के रूप में भी कार्य किया है। इस घटना पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड (Suicide) की वजह अभी तक साफ नहीं हो पायी है और इसकी जांच की जा रही है। सूत्रों की माने तो विजयकुमार ने अपने साथी अधिकारियों को बताया था कि वह कुछ सप्ताह से ठीक से सो नहीं पा रहे हैं और वह गंभीर डिप्रेशन (Severe Depression) में हैं।