1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Dimple Yadav Nomination : डिंपल पति अखिलेश यादव संग मुलायम सिंह यादव की समाधि स्‍थल पर पहुंचकर लिया आशीर्वाद, नामाकंन करने निकलीं

Dimple Yadav Nomination : डिंपल पति अखिलेश यादव संग मुलायम सिंह यादव की समाधि स्‍थल पर पहुंचकर लिया आशीर्वाद, नामाकंन करने निकलीं

Dimple Yadav Nomination: मैनपुरी संसदीय सीट (Mainpuri Parliamentary Seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की उम्‍मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav)  और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सबसे पहले सैफई में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की समाधि स्‍थल पर सोमवार को जाकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी और उनका आशीर्वाद लिया। डिंपल यादव (Dimple Yadav)  थोड़ी ही देर में नामाकंन करने वाली हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dimple Yadav Nomination: मैनपुरी संसदीय सीट (Mainpuri Parliamentary Seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की उम्‍मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav)  और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सबसे पहले सैफई में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की समाधि स्‍थल पर सोमवार को जाकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी और उनका आशीर्वाद लिया। डिंपल यादव (Dimple Yadav)  थोड़ी ही देर में नामाकंन करने वाली हैं।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) लखनऊ स्थित अपनी पार्टी के दफ्तर में मौजूद हैं। लिहाजा डिंपल के नामांकन के समय वह मौजूद नहीं रहेंगे, इतना साफ हो गया है। इस बीच पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रामगोपाल यादव मैनपुरी उपचुनाव (Ram Gopal Yadav Mainpuri by-election) को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। रामगोपाल ने कहा कि बीजेपी बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन नतीजे आएंगे तो उसके ये सारे दावे हवा हो जाएंगे।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

बता दें कि रविवार को मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के भतीजे रणवीर सिंह की पुण्‍यतिथि थी। इस मौके पर उनकी स्मृति में हुए हवन कार्यक्रम में अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव के साथ शमिल हुए थे। इसमें शिवपाल के बेटे आदित्य भी शामिल हुए थे। अखिलेश यादव ने इस आयोजन की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

नामांकन के साथ ही डिंपल सोमवार से मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की विरासत के भरोसे अपने प्रचार अभियान का आगाज करेंगी। मैनपुरी सीट पिछले महीने 10 अक्‍टूबर को मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)  के निधन के चलते खाली हुई है।मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav)  के निधन के चलते डिंपल का नामांकन अभियान पूरी तरह सादगीपूर्ण रखा गया है।

नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए सारी तैयारियां  कल ही पूरी कर ली गई थीं 

अखिलेश यादव परिवार समेत शनिवार को ही सैफई पहुंच गए थे। रविवार को ही सपा की मैनपुरी इकाई ने नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। चार सेट में नामांकन पत्र भरवाने और प्रस्तावकों के नाम भी तय हो गए थे। आज नामांकन के बाद डिंपल यादव का औपचारिक तौर पर प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा। उनका इरादा ग्रामीण इलाकों में सघन प्रचार करने का है।

मुलायम परिवार के अन्य सदस्य धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव पहले से ही प्रचार अभियान में जुटे हैं। यह दोनों नेता मैनपुरी का लोकसभा उपचुनाव जीत चुके हैं। इसलिए धर्मेंद्र यादव और तेज प्रताप यादव को यहां के चुनावी मिजाज का खासा अनुभव है जो अब सपा के काम आएगा।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...