शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) बेहद रोमांटिक और केयरिंग पति हैं। ये बात सिर्फ दीपिका ही नहीं दीपिका के फैंस भी कहते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान शोएब अपनी शूटिंग के चलते दीपिका को खास वक्त नहीं दे पाए थे।
Dipika and Ibrahim hot pic: शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) बेहद रोमांटिक और केयरिंग पति हैं। ये बात सिर्फ दीपिका ही नहीं दीपिका के फैंस भी कहते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान शोएब अपनी शूटिंग के चलते दीपिका को खास वक्त नहीं दे पाए थे।
ऐसे में बेबी होने के बाद पहली बार उन्होंने अपनी पत्नी दीपिका के साथ एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर (romantic photo share) की है, जिसमें वह अपने पेरेंटहुड के बारे में बेहद प्यारी बातें करते नजर आए।
फोटो में दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं। दीपिका अस्पताल के बिस्तर पर आराम करती नजर आ रही हैं, जबकि पति शोएब दीपिका (Shoaib Deepika) के बगल में एक स्टूल पर बैठे हैं और बड़े ही केयरिंग अंदाज में सिर हिलाते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Mouni Roy hot pic: मौनी रॉय ने ऑल ब्लैक आउटफिट में शेयर की हॉट तस्वीरें, फैन्स ने दिए गजब रिएक्शन
इस फोटो को देखकर सभी फैंस उन पर से नजरें हटा रहे हैं। बच्चे होने के बाद यह पहली बार है जब शोएब और दीपिका को इस तरह एक साथ देखा गया है। ऐसे में फैंस के लिए ये बेहद रोमांचक तस्वीर है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- मम्मी प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी की शेयर की क्यूट तस्वीर, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन
इस फोटो के साथ दीपिका और शोएब ने कैप्शन में लिखा है- ‘पेरेंटहुड जर्नी बिगिन्स’। दीपिका शोएब ने अपने पोस्ट में अपने बच्चे की जन्मतिथि- 21 जून 2023 लिखी और कहा कि अब हमारे ‘माता-पिता’ की जिंदगी शुरू होती है। आपको बता दें, दीपिका के लिए शोएब ने अपना चल रहा शो अजूजी छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि दीपिका ने उन्हें इतना बड़ा फैसला लेने से मना किया था शोएब के ऐसा करने के पीछे वजह ये थी कि वो अब अपना सारा समय दीपिका को देना चाहते थे।