HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Dipika and Ibrahim Hot Pic: डिलीवरी के बाद शोएब दीपिका ने शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

Dipika and Ibrahim Hot Pic: डिलीवरी के बाद शोएब दीपिका ने शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) बेहद रोमांटिक और केयरिंग पति हैं। ये बात सिर्फ दीपिका ही नहीं दीपिका के फैंस भी कहते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान शोएब अपनी शूटिंग के चलते दीपिका को खास वक्त नहीं दे पाए थे। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dipika and Ibrahim hot pic: शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) बेहद रोमांटिक और केयरिंग पति हैं। ये बात सिर्फ दीपिका ही नहीं दीपिका के फैंस भी कहते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान शोएब अपनी शूटिंग के चलते दीपिका को खास वक्त नहीं दे पाए थे।

पढ़ें :- Jared Leto के साथ Huma Qureshi ने दिए पोज, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

ऐसे में बेबी होने के बाद पहली बार उन्होंने अपनी पत्नी दीपिका के साथ एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर (romantic photo share) की है, जिसमें वह अपने पेरेंटहुड के बारे में बेहद प्यारी बातें करते नजर आए।

फोटो में दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं। दीपिका अस्पताल के बिस्तर पर आराम करती नजर आ रही हैं, जबकि पति शोएब दीपिका (Shoaib Deepika) के बगल में एक स्टूल पर बैठे हैं और बड़े ही केयरिंग अंदाज में सिर हिलाते नजर आ रहे हैं।


इस फोटो को देखकर सभी फैंस उन पर से नजरें हटा रहे हैं। बच्चे होने के बाद यह पहली बार है जब शोएब और दीपिका को इस तरह एक साथ देखा गया है। ऐसे में फैंस के लिए ये बेहद रोमांचक तस्वीर है।


इस फोटो के साथ दीपिका और शोएब ने कैप्शन में लिखा है- ‘पेरेंटहुड जर्नी बिगिन्स’। दीपिका शोएब ने अपने पोस्ट में अपने बच्चे की जन्मतिथि- 21 जून 2023 लिखी और कहा कि अब हमारे ‘माता-पिता’ की जिंदगी शुरू होती है। आपको बता दें, दीपिका के लिए शोएब ने अपना चल रहा शो अजूजी छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि दीपिका ने उन्हें इतना बड़ा फैसला लेने से मना किया था शोएब के ऐसा करने के पीछे वजह ये थी कि वो अब अपना सारा समय दीपिका को देना चाहते थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...