1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow : दिव्यांगों को नहीं मिला कंबल तो मलिहाबाद तहसील में किया प्रदर्शन, बोले- ठंड में रहना मुश्किल हो रहा है

Lucknow : दिव्यांगों को नहीं मिला कंबल तो मलिहाबाद तहसील में किया प्रदर्शन, बोले- ठंड में रहना मुश्किल हो रहा है

इस समय काफी ठंड पड़ रही  है। इसके कारण हर किसी की हालत खबराब है । ऐसे में  मलिहाबाद से एक बड़ा मामला सामने आया है ।  यहाँ  कड़ाके की ठंड के बीच कंबल न मिलने से नाराज दिव्यांगों ने भारी प्रदर्शन किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से उन्होने कंबल वितरण की मांग की है। इससे पहले 19 दिसंबर को दिव्यांग विकास सोसाइटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में सैकड़ों दिव्यांगों के लिए कंबल वितरण की मांग की गई थी।  इस पर एसडीएम ने जल्द वितरण का आश्वासन दिया था।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

इस समय काफी ठंड पड़ रही  है। इसके कारण हर किसी की हालत खबराब है । ऐसे में  मलिहाबाद से एक बड़ा मामला सामने आया है ।  यहाँ  कड़ाके की ठंड के बीच कंबल न मिलने से नाराज दिव्यांगों ने भारी प्रदर्शन किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से उन्होने कंबल वितरण की मांग की है। इससे पहले 19 दिसंबर को दिव्यांग विकास सोसाइटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में सैकड़ों दिव्यांगों के लिए कंबल वितरण की मांग की गई थी।  इस पर एसडीएम ने जल्द वितरण का आश्वासन दिया था।

पढ़ें :- 'भाजपा के अंदर ब्राह्मण समुदाय खुद को किनारे और कमजोर महसूस कर रहा...' अजय राय का भाजपा विधायकों की बैठक पर बड़ा दावा

आश्वासन के बाद अब तक उनलोगों को कंबल नहीं  बाटा गया  है ।  जिससे दिव्यांगों में भारी नाराजगी है। इसी क्रम में बुधवार को दिव्यांग विकास सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी अनिल कन्नौजिया और विमल राठौर सहित लगभग सौ दिव्यांग मलिहाबाद तहसील परिसर पहुंचे।

इस दौरान सैदापुर निवासी छोटेलाल, अमानीगंज से सुरेश, तरौना से त्रेता, मलिहाबाद से हेमराज और लघौसी से अवधेश यादव समेत बड़ी संख्या में दिव्यांग मौजूद थे। बता  दें  कि उनका कहना है कि इस ठंडी में बिना कंबल के रहना बड़ा मुश्किल है।

 

 

पढ़ें :- किसान जब ऊर्जा का प्रवाह करता है तो धरती उगलती है सोना : सीएम योगी

 

 

 

 

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...