HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : गर्मी और उमस के चलते यूपी के इस जिले में 1-12वीं तक के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी, आदेश जारी

UP News : गर्मी और उमस के चलते यूपी के इस जिले में 1-12वीं तक के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी, आदेश जारी

यूपी (UP) के एटा जिले (Etah District) में उमस, गर्मी से लोगों का बुरा हाल कर रखा है। बच्चे गर्मी से स्कूलों में बेहोश हो रहे हैं। इसके देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी करके आदेश दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

एटा। यूपी (UP) के एटा जिले (Etah District) में उमस, गर्मी से लोगों का बुरा हाल कर रखा है। बच्चे गर्मी से स्कूलों में बेहोश हो रहे हैं। इसके देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी करके आदेश दिया है।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

बताते चलें कि दो दिन पहले गर्मी से एटा में केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में सुबह-सुबह 33 बच्चे बेहोश हो गए थे। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में डीएम ने स्वास्थ्य टीम को विद्यालय भेजा। वहां पर टीम मे 119 बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण किया।

डॉक्टरों की टीम ने बेहोश होने का मुख्य कारण उमस और गर्मी ही बताया था। इसके बाद भी स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की खबरें आईं। गुरुवार को डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DISTRICT INSPECTOR OF SCHOOLS) ने पत्र जारी करके सभी विद्यालयों में छुट्टी घोषित की। हालांकि उन्होंने पत्र में यह साफ कर दिया है कि सभी कार्यालय खुले रहेंगे। साथ ही सरकारी स्कूल खुले रहेंगे। प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी अपना विभागीय काम निपटाएंगे। दो दिन के बाद यथवत विद्यालय खुलेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...