HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने लखनऊ के खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने लखनऊ के खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

यूपी की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को लखनऊ के पदक विजेता चार महिला व बालिका खिलाड़ियों को महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत ज़िला खेलकूद प्रोत्साहन की निधि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। इसके साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को लखनऊ के पदक विजेता चार महिला व बालिका खिलाड़ियों को महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत ज़िला खेलकूद प्रोत्साहन की निधि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। इसके साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?

जिलाधिकारी ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि यह चारों ही खिलाड़ी जनपद लखनऊ के हैं। इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से जनपद का नाम रोशन किया। पुरस्कृत किये गए महिला व बालिका खिलाड़ियों का विवरण निम्नवत है :-

पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म

मुमताज़ खान जूनियर विश्वकप हॉकी, चौथा स्थान , पुरस्कार राशि 21000 रुपये।
तनुश्री पांडेय राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग, स्वर्ण पदक , पुरस्कार राशि 11000 रुपये।
सासा कटियार राष्ट्रीय साफ्ट टेनिस प्रतियोगिता सब-जूनियर वर्ग, पुरस्कार राशि 11000 रुपये।
इच्छा पटेल, राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता, जूनियर वर्ग, पुरस्कार राशि 11000 रुपये।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के अंतर्गत कार्यरत 11 तदर्थ मानदेय प्रशिक्षकों तथा 01 फिजियोथेरेपिस्ट को भी मानदेय का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के पदक विजेताओं के माता पिता व अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...