HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों को लेकर  मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की बैठक, दिया ये निर्देश

यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों को लेकर  मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की बैठक, दिया ये निर्देश

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब व पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर की अध्यक्षता में उप्र पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक स्मार्ट सिटी ऑफिस के सभागार में आहूत की गयी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब व पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर की अध्यक्षता में उप्र पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक स्मार्ट सिटी ऑफिस के सभागार में आहूत की गयी। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शुभी सिंह सहित संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रित करने हेतु राजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए। आरक्षी भर्ती के लिये बनाये गए एग्जाम सेंटरों की क्षमता का आंकलन भी कर लिया जाये। आरक्षी भर्ती के दृष्टिगत लखनऊ जनपद में 81 एग्जाम सेंटर बनाये गये हैं। उन सेंटरों का निरीक्षण नोडल अधिकारी द्वारा पुनः कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। मंडलायुक्त ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि समस्त केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से भर्ती बोर्ड के तरफ से जारी की गई प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराया जाए। मंडलायुक्त द्वारा बताया गया की सभी केंद्र व्यवस्थापक गहनता के साथ भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का अध्यन करना सुनिश्चित कर लें। किसी भी प्रकार की लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं हैं।

बैठक में पुलिस आयुक्त द्वारा बताया गया की रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पुलिस विभाग द्वार हेल्पडेस्क बनाई जाएगी। जिसमे परीक्षा से संबंधित जानकारी, परीक्षा केंद्रों की जियो टैग लोकेशन आदि उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया की अभ्यर्थियों को हेल्पडेस्क पर अपना प्रवेश पत्र दिखाने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित जानकारी और केंद्र के जियो टैग लोकेशन उपलब्ध कराई जाएगी।

मंडलायुक्त ने एमडी ट्रांसपोर्ट सिटी को निर्देश दिया कि आरक्षी भर्ती एग्जाम के दिन बसों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए साथ ही बस स्टॉप पर बसों को व्यवस्थित करते हुए संचालित कराया जाए। परिवहन और रेलवे को निर्देश दिया की स्टेशनों और बस अड्डों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक कर लिए जाए की सभी कैमरे क्रियाशील है या नही। उक्त के साथ चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए की रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर एंबुलेंस की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए की सभी केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें की भर्ती बोर्ड के सभी मानकों का पूरी तरह से अनुपालन किया जाए।

जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए की उनके द्वारा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों के आस पास खान पान की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाई जाए और किसी भी प्रकार की ओवर चार्जिंग न होने पाएं। उक्त के साथ ही खाद्य सुरक्षा को निर्देश दिए की बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और परीक्षा केंद्रों के आस पास खान-पान की दुकानों पर फूड चेकिंग और सैंपलिंग कराई जाए और विशेषकर पानी की बोतलों का विशेष ध्यान दिया जाए की पानी स्वच्छ है या नही। साथ ही नगर निगम को निर्देश दिए की बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर पानी के टैंकर और मोबाईल शौचालय की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...