मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में विकास कार्यों से सम्बन्धित मण्डल के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुवल मीटिंग आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम जिलेवार योजना से जुडे़ वित्तीय स्थित की जानकारी सम्बन्धित जिले के जिलाधिकारी से लिया। उन्होंने कहा कि फरवरी और मार्च में योजनाओं के अर्न्तगत आयी हुई धनराशि की एक बार पुनः समीक्षा कर लें। सड़कों के निर्माण कार्य, जल जीवन मिशन की नियमित रूप से समीक्षा करते रहे।
लखनऊ । मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में विकास कार्यों से सम्बन्धित मण्डल के जिलाधिकारियों के साथ वर्चुवल मीटिंग आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम जिलेवार योजना से जुडे़ वित्तीय स्थित की जानकारी सम्बन्धित जिले के जिलाधिकारी से लिया। उन्होंने कहा कि फरवरी और मार्च में योजनाओं के अर्न्तगत आयी हुई धनराशि की एक बार पुनः समीक्षा कर लें। सड़कों के निर्माण कार्य, जल जीवन मिशन की नियमित रूप से समीक्षा करते रहे।
मण्डलायुक्त ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ की जनपदवार क्या योजना बनायी गई है? उक्त के सन्दर्भ में कौन-कौन से कार्य किये जा रहे है। इसकी जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उन्होंने हरदोई व उन्नाव में बनने वाले सेतुओं की समीक्षा करते हुये कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने रोगी कल्याण समिति की समीक्षा करते हुये कहा कि इस संस्था द्वारा जनकल्याण के लिये अच्छा कार्य किया जा सकता है।
बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का स्थलीय सत्यापन कराया जाना है। सभी दिव्यांगजनों के डाटा को विशेषकर जिन दिव्यांगों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, सम्मिलित करते हुये उचित माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का सत्यापन 01 मई 2023 तक प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करें।
दिव्यांग बच्चों (08 से 18 वर्ष) का भी सर्वे करा लिया जाये जिससे उन्हें लखनऊ में आवसीय विद्यालय में पंजीकृत कराया जा सकें । शल्य चिकित्सा/काक्लियर इम्प्लांट सर्जरी से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य अधूरा है। उन कार्यो में तेजी लाते हुये समय पूर्ण कराये। श्रमिक पंजीयन के लिये ईंट भट्टों पर जाकर श्रमिकों का पंजीयन कराया जाये।