HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. युवक को थप्पड़ मारना डीएम को पड़ा भारी, सीएम ने तत्काल हटाने के दिए आदेश

युवक को थप्पड़ मारना डीएम को पड़ा भारी, सीएम ने तत्काल हटाने के दिए आदेश

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान युवक को थप्पड माराना ​जिले के डीएम को महंगा पड़ गया। युवक की पिटाइ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सीएम भूपेश बघेल ने इसका संज्ञान ले लिया, जिसके बाद सूरजपुर के डीएम रणबीर शर्मा को तत्काल हटाने का आदेश दिया। सीएम ने कहा कि किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तहर का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूं मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान युवक को थप्पड माराना ​जिले के डीएम को महंगा पड़ गया। युवक की पिटाइ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सीएम भूपेश बघेल ने इसका संज्ञान ले लिया, जिसके बाद सूरजपुर के डीएम रणबीर शर्मा को तत्काल हटाने का आदेश दिया। सीएम ने कहा कि किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तहर का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूं मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं।

पढ़ें :- UP News: कल संभल जा सकते हैं राहुल गांधी, पीड़ित परिवार से कर सकते हैं मुलाकात

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, “सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है।  छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।”

बताया जा रहा है कि, शनिवार को सूरजपुर में लॉकडाउ के समय कलेक्टर रणवीर शर्मा लॉकडाउन का जायजा ले रहे थे। इस दौरान सड़कों पर लोगों की आवाजाही देख वह गुस्साए गए। उनकी नज़र युवक पर पड़ी। उन्होंने अपने सुरक्षा गार्डों से उसे रोकने को कहा। जब वह युवक कलेक्टर के पास आया तो वह मोबाइल पर दवा वाला पर्चा दिखाने लगा। इससे नाराज कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उसे थप्पड़ जड़कर मोबाइल नीचे फेंक दिया। थोड़ी देर बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। रविवार को मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को हटाने के निर्देश दे दिए।

 

पढ़ें :- Sambhal Violence : ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, बोले-मुसलमान पत्थर न फेंकें, दिखाएं कागज...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...