HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलन के कारण सड़कें जाम, दिल्ली मेट्रो ने बंद किए 4 स्टेशन

किसान आंदोलन के कारण सड़कें जाम, दिल्ली मेट्रो ने बंद किए 4 स्टेशन

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने ग्रीन लाइन के चार मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है। दिल्ली मेट्रो ने सुबह दी जानकारी में बताया कि ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन, बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन, पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन और टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट्स को बंद कर दिया गया है।

पढ़ें :- सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ममता बनर्जी, सुनीता केजरीवाल से मिलीं

दरअसल, तकरीबन दो महीनों से किसान राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पढ़ें :- ललन सिंह का कांग्रेस पर तंज, कहा-अभी 99 पर सांप काटेगा तो जीरो पर पहुंच जाएंगे

यही नहीं, किसानी आंदोलन के कारण दिल्ली-एनसीआर की कई सड़कों को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में अक्षरधाम के आसपास वाली सड़कों पर बंपर जाम देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर बंद होने की वजह से आनंद विहार ISBT से गाजीपुर की तरफ जाने वाले रोड नंबर 56 जाम की स्थिति में है। इसके साथ ही अब दिल्ली में ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...