गर्मियों में आपकी स्किन को खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। ऐसे में अगर आप वक्त रहते अपनी स्किन को उसकी जरुरत के हिसाब से पोषण पहुंचाएंगी तो...
Beautiful without Makeup: गर्मियों में आपकी स्किन को खास ख्याल रखने की जरुरत होती है। ऐसे में अगर आप वक्त रहते अपनी स्किन को उसकी जरुरत के हिसाब से पोषण पहुंचाएंगी तो आपकी स्किन बिना मेकअप (Beautiful without Makeup: ) के ग्लो करेगी और हेल्दी नजर आएगी।
इसके लिए कुछ प्रोडक्ट है आज हम बताने जा रहे है इन्हें जरुरत इस्तेमाल करें। ताकि आपकी स्किन बिना मेकअप ग्लो करे और उम्र का को असर उस नजर न आएं।
गर्मियों में चेहरा काफी बेजान हो जाता है
गर्मी के मौसम में स्किन का ध्यान रखने के लिए फेस टोनर लगाना कभी ना भूलें। आप चाहें तो गुलाब जल का यूज करके फेस टोनर बना सकते हैं। ये आपको काफी राहत पहुंचाएगा। गर्मियों में चेहरा काफी बेजान हो जाता है।
चेहरे की गंदगी हटाने के लिए स्क्रबिंग है जरुरी
ऐसे में इस मौसम में हफ्ते में तकरीबन तीन बार फेसपैक लगाना चाहिए। ऐसा करने से चेहरे को ठंडक मिलती है। अगर चेहरा अंदर से ठंडा रहता है तो उसमें चमक बरकरार रहती है। गर्मियों में चेहरे से धूल और गंदगी हटाने के लिए फेस स्क्रब जरूर करें।
घर से बाहर निकलने से पहले लगाए सनस्क्रीन
फेस स्क्रब में मौजूद बारीक पार्टिकल्स स्किन के साथ-साथ चेहरे पर मौजूद पोर्स को भी साफ करने में मदद करते हैं। इससे चेहरा अंदर तक साफ हो जाता है। आप बाहर जाएं या ना जाएं, पर सनस्क्रीन का यूज करना गलती से भी ना भूलें।
मॉइस्चराइजर को चेहरे पर लगाने के बाद ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। ये आपकी स्किन को यूवी किरणों से बचा कर रखेगी। अक्सर गर्मियों के मौसम में लोग ये सोच लेते हैं कि गर्मियों में मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं होती। पर, ऐसा नहीं है। इस मौसम में भी आपको चेहरे के लिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मॉइस्चराइजर का चयन करना चाहिए।