तकनीकी के मौजूदा समय में साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हैकर्स आसानी से लोगों के डेटा और बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।
लखनऊ। तकनीकी के मौजूदा समय में साइबर क्राइम सबसे बड़ी चुनौती बनता जा रहा है, दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हैकर्स आसानी से लोगों के डेटा और बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। जिसको लेकर पेमेंट कंपनी डोजो (Payment Company Dojo) ने ‘सबसे ज्यादा हैक किए गए पासवर्ड लिस्ट 2023’ जारी की है। जिसमें दुनिया भर में सबसे ज्यादा हैक (Hack) किए गए पासवर्ड (Password) और उसके आधार के बारे में बताया गया है।
डोजो की ओर से लोगों को चेतावनी दी गई है कि उन्हें पासवर्ड (Password) में किन विषयों और पैटर्न को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड, उनकी औसत लंबाई और सबसे लोकप्रिय विषयों के बारे में बताया गया है, जो बड़ी संख्या में हैक किए जाते हैं। इसके अलावा निकनेम, टीवी शो के पात्र, रंग, नाम जैसी कई श्रेणियों का पासवर्ड (Password) में उपयोग करना खतरनाक साबित हो सकता है।
Password में इन चीजों को न करें इस्तेमाल
-कई बार लोग निकनेम (nickname) का इस्तेमाल करते हैं जोकि बहुत ही कॉमन कटैगरी है। Password इसके इस्तेमाल से बचें।
–टीवी शो के नाम (tv show names) और पात्रों (characters) को भी लोग पासवर्ड के तौर इस्तेमाल करते हैं, ऐसा करने से बचें।
–रंगों (Colour) को भी लोग अपने पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं।
-लोग फैशन ब्रांड (Fashion brand) का नाम भी पासवर्ड के रूप में उपयोग करते हैं, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो हैकर्स आसानी से उनमें सेंध लगा सकते हैं।
-पासवर्ड में शहर और देशों के नाम (City and Country names) का इस्तेमाल भी खतरनाक साबित हो सकता है, ऐसे में आप इनका प्रयोग न करें।
इसके अलावा फिल्म, कार ब्रांड, पालतू जानवरों के नाम, वीडियो गेम के पात्र, संगीत कलाकार, वीडियो गेम, मेकअप ब्रांड, सुपरहीरो, फुटबॉल क्लब और अन्य लोकप्रिय चीजों के नाम पासवर्ड की तरह इस्तेमाल न करने की सलाह दी गयी है।