यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बता दें कि यहां 100 मजदूरों को मजदूरी और खाने का लालच देकर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। इसके बाद उनका इलाज किया जाने लगा, लेकिन मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से मौके पर मेडिकल टीम पहुंची। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बता दें कि यहां 100 मजदूरों को मजदूरी और खाने का लालच देकर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। इसके बाद उनका इलाज किया जाने लगा, लेकिन मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से मौके पर मेडिकल टीम पहुंची। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस और सीएमओ की टीम ने सभी मजदूरों को रेस्क्यू कराकर एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज (MC Saxena Medical College) के खिलाफ मुकदमा कर लिया है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के हेड को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित मजदूरों का ये है आरोप
पीड़ित मजदूरों का कहना है कि हमारे पास एक व्यक्ति आया था, उसने हमें खाने और दिहाड़ी का लालच दिया। इसके बाद हम लोग अस्पताल पहुंचे, जहां खाने को दलिया दिया और बेड पर लेटने को कहा गया। इसके साथ ही बताया गया कि डॉक्टर देखने आएंगे। आपको बस लेटना है, लेकिन थोड़ी देर बाद इंजेक्शन लगा दिया और वीगो लगा दी। पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया कि मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए फर्जी मरीजों को तैयार किया गया था।
500 रुपये दिहाड़ी और खाने का दिया लालच
डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा (DCP West Somen Verma) के मुताबिक एक मजदूर ने शिकायत की कि एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज (MC Saxena Group of Colleges) में कुछ मजदूरों को अलग-अलग जगह से ले जाया गया है। इन्हें 400 से 500 रुपये तक दिहाड़ी के रूप में दिए जाने का लालच दिया गया। इसके साथ ही खाना दिया जाएगा।
पुलिस ने डॉ. शेखर सक्सेना को गिरफ्तार किया डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा (DCP West Somen Verma) ने बताया कि ये लोग अवैध रूप से इलाज कर रहे थे, जिन लोगों का इलाज किया जा रहा था, वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। पुलिस ने एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज (MC Saxena Group of Colleges) के डॉक्टर शेखर सक्सेना (Dr Shekhar Saxena) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।