विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को कतर की राजधानी दोहा के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कतर के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी संग मुलाकात की।
Doha: विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को कतर की राजधानी दोहा के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कतर के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी संग मुलाकात की। दोनों विदेश मंत्रियों ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम सहित वैश्विक और क्षेत्रीय स्थिति पर भी बातचीत की।
Unveiled the foundation stone of the new Embassy complex in Doha. Thank DPM and FM @MBA_AlThani_ for gracing the ocassion.
Confident that the new chancery complex will meet the aspirations of the Indian community in Qatar. pic.twitter.com/yjZlZ5Z71a
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 9, 2022
पढ़ें :- Chad : अफ्रीकी देश चाड में राष्ट्रपति भवन पर हमला, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 18 हमलावर, एक सैनिक शहीद
विदेश मंत्री ने अपने कतरी समकक्ष के साथ दोहा के पश्चिमी खाड़ी क्षेत्र में डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित भारतीय दूतावास के चांसरी भवन की आधारशिला का अनावरण किया। इस दौरान जयशंकर ने समारोह में शामिल होने के लिए अब्दुलरहमान अल-थानी की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये भारत-कतर संबंधों की बढ़ती ताकत और आपसी विश्वास को दिखाता है।