HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Doha : विदेश मंत्री एस जयशंकर मिले कतर के अपने समकक्ष से, चांसरी भवन की आधारशिला रखी

Doha : विदेश मंत्री एस जयशंकर मिले कतर के अपने समकक्ष से, चांसरी भवन की आधारशिला रखी

विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को कतर की राजधानी दोहा  के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कतर के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी संग मुलाकात की।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Doha: विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को कतर की राजधानी दोहा  के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कतर के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी संग मुलाकात की।  दोनों विदेश मंत्रियों ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम सहित वैश्विक और क्षेत्रीय स्थिति पर भी बातचीत की।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

 

विदेश मंत्री ने अपने कतरी समकक्ष के साथ दोहा के पश्चिमी खाड़ी क्षेत्र में डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित भारतीय दूतावास के चांसरी भवन  की आधारशिला का अनावरण किया। इस दौरान जयशंकर ने समारोह में शामिल होने के लिए अब्दुलरहमान अल-थानी की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये भारत-कतर संबंधों की बढ़ती ताकत और आपसी विश्वास को दिखाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...