1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों चेताया, बोले- जो एंटी अमेरिकन पॉलिसी का ​करेगा समर्थन उस पर लगाएंगे 10 परसेंट एक्स्ट्रा टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों चेताया, बोले- जो एंटी अमेरिकन पॉलिसी का ​करेगा समर्थन उस पर लगाएंगे 10 परसेंट एक्स्ट्रा टैरिफ

अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) का टैरिफ एक बार फिर पूरे दुनिया में हाहाकार मचा कर रख दिया है। बता दें कि सोमवार को ट्रम्प ने कोरिया समेत 14 देशों में टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रम्प के तरफ से ब्रिक्स (BRICS) पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि जो देश US Policy के विरोध (Against ) में जायेगा ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) का टैरिफ एक बार फिर पूरे दुनिया में हाहाकार मचा कर रख दिया है। बता दें कि सोमवार को ट्रम्प ने कोरिया समेत 14 देशों में टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रम्प के तरफ से ब्रिक्स (BRICS) पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि जो देश US Policy के विरोध (Against ) में जायेगा । उस पर 10 परसेंट एक्स्ट्रा टैरिफ लगेगा। ट्रम्प के इस चेतावनी कि ब्रिक्स (BRICS)  में शामिल सदस्य देशों ने काफी  विरोध किया है।

पढ़ें :- PM मोदी, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले-धर्मेंद्र यादव... संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष में 'चाय पर चर्चा'

BRICS क्या है ?

ये बार बार ब्रिक्स (BRICS)  सुनकर आपके भी मन में आया होगा?  आखिर ये ब्रिक्स क्या है?  तो आईये आपको बताते हैं ब्रिक्स एक दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक ग्रुप है। इसके संस्थापक सदस्य देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं। इन सभी देशों के पहले अक्षर को लेकर BRICS नाम बनाया गया है। इसकी स्थापना 2009 में हुई है।

BRICS को ट्रम्प ने क्या दी चेतावनी

प्रसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) ने 2 अप्रैल को दुनिया के तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान किया था। इसके इस 90 दिन के लिए रोक दिया गया था। इसके छूट की डेडलाइन 9 जुलाई को रखा गया। मगर अब इसे बढ़कर 1 अगस्त 2025 तक बड़ा दिया गया है। दरअसल 7 जुलाई से ही ट्रम्प ने टैरिफ विस्फोट करना शुरू कर दिया। जापान-साउथ कोरिया (Japan-South Korea) के अलावा म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान, मलेशिया, ट्यूनीशिया, इंडोनेशिया, बोस्निया, बांग्लादेश, सर्बिया, कंबोडिया और थाईलैंड पर 25 परसेंट से 40 परसेंट तक टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। इस बीच डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने सोशल मीडिया के जरिए BRICS देशों के लिए एक चेतावनी भी जारी की।

पढ़ें :- Realme 16 Pro Series :  रियलमी 16 प्रो सीरीज इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म , जानें कैमरा और प्रीमियम लुक

US Presidesnt डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जो देश एंटी अमेरिकन पॉलिसी (Anti-American Policy) का समर्थन करेगा उस पर 10 परसेंट एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। अमेरिका इसमें कोई गुंजाईश नहीं करेगा। ब्राजील के रियो डी जनेरियो में हाल ही में संपन्न हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद जारी एक घोषणापत्र में US Tariff की आलोचना की गई थी, जिसके बाद ट्रम्प का ये फीडबैक सामने आया।

आखिर ब्रिक्स को क्यों कर रहे हैं टारगेट?

इस पर ये सवाल आता है कि ट्रम्प ब्रिक्स को क्यों टारगेट कर रहें हैं? बता दें कि इस साल अमेरिकन डॉलर में गिरावट होने के कारन US Economy पर असर इसीलिए उन्हें लगता है कोई अमेरिका के खिलाफ कोई बड़ा साजिश रचा जा रहा है। दूसरा बड़ा कारण दुनिया के तमाम बड़े देशों ने डॉलर का यूज करना कम कर दिया है। ये भी एक्स्ट्रा टैरिफ के पीछे माना जा सकता है। इसका बड़ा उदाहरण देखें, तो BRICS के संस्थापक सदस्य देशों में शामिल आर्थिक रूप से मजबूत रूस और चीन आपस में अपनी करेंसी में ट्रेड करते रहे हैं।

रिपोर्ट: आकांक्षा उपाध्याय

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...