HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘तबला प्लेयर नहीं कुछ अच्छा बनो’,…पिता की सलाह और कड़े संघर्ष से डीवाई चंद्रचूड़ बने सीजेआई

‘तबला प्लेयर नहीं कुछ अच्छा बनो’,…पिता की सलाह और कड़े संघर्ष से डीवाई चंद्रचूड़ बने सीजेआई

देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) का जन्म 11 नवंबर 1959 को उनके पिता वाईवी चंद्रचूड़ (YV Chandrachud) भारत के 16वें मुख्य न्यायाधीश (16th Chief Justice of India) के घर हुआ था। उनकी मां प्रभा चंद्रचूड़ (Mother Prabha Chandrachud) ऑल इंडिया रेडियो में गायिका (Singer in All India Radio) थीं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) का जन्म 11 नवंबर 1959 को उनके पिता वाईवी चंद्रचूड़ (YV Chandrachud) भारत के 16वें मुख्य न्यायाधीश (16th Chief Justice of India) के घर हुआ था। उनकी मां प्रभा चंद्रचूड़ (Mother Prabha Chandrachud) ऑल इंडिया रेडियो में गायिका (Singer in All India Radio) थीं। सीजेआई चंद्रचूड़ (CJI  Chandrachud) ने 1982 में दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के विधि संकाय से कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने से पहले, 1979 में दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephen’s College, Delhi) से अर्थशास्त्र और गणित में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

पढ़ें :- 'न्यायपालिका को अनावश्यक दबाव से बचाने की जरूरत,' सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के 21 पूर्व जजों ने CJI को लिखी चिट्ठी

उन्होंने ‘ इनलैक्स ‘ छात्रवृत्ति प्राप्त करने के बाद 1983 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) से एलएलएम की शिक्षा प्राप्त की। कॉन्फ्लिक्ट ऑफ लॉज़ पाठ्यक्रम (Conflict of Laws Course) में सर्वोच्च अंक हासिल करने के लिए जोसेफ एच. बीले पुरस्कार प्राप्त किया। न्यायिक विज्ञान में डॉक्टरेट (Doctorate in Jurisprudence) की पढ़ाई पूरी करने के लिए वह 1986 तक हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) में रहे। अपनी पढ़ाई पूरी करने पर, उन्होंने बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र (Council of Maharashtra) में एक वकील के रूप में दाखिला लिया।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की मां प्रभा और उनके पिता  दोनों शास्त्रीय संगीत में पारंगत थे। जस्टिस चंद्रचूड़ बताते हैं कि मेरे पिता ने गंधर्व महाविद्यालय (Gandharva College) से संगीत की शिक्षा ली थी, जबकि मां जयपुर घराने की मशहूर शास्त्रीय गायक किशोरी अमोनकर की शिष्या थीं। इसका खुलासा CJI चंद्रचूड़ ‘द वीक’ को दिये एक इंटरव्यू में किया था। कहा था कि मेरे माता-पिता एक दूसरे को शादी से पहले से जानते थे, लेकिन उनकी अरेंज मैरिज ही हुई। दोनों साल 1943 में शादी के बंधन में बंधे। मेरे माता-पिता ने मुझे भी बचपन में संगीत सीखने को प्रेरित किया और मैंने सीखा भी था।

जस्टिस चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) बताते हैं कि बचपन में मैंने तबला और हारमोनियम बजाना सीखा। तबला तो बहुत अच्छा बजाता था, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब मेरे पिता मां से कहा कि अगर यह तबला प्लेयर बना तो यह अच्छी बात नहीं होगी। सामाजिक दबाव की वजह से दूसरे पेरेंट्स की तरह मेरे पिता भी चाहते थे कि मैं डॉक्टर, वकील, इंजीनियर जैसा कुछ बनूं। इस तरह मेरा तबला बजाना छूट गया।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud)  ने बताया कि मेरी मां की गुरु किशोरी अमोनकर सप्ताह में एक दिन मां को सिखाने आया करती थीं। मैं पर्दे के पीछे बैठकर अपनी मां को रियाज करते देखा करता था। कई बार शनिवार को मां के साथ उनके गुरु के घर भी जाता था और वहां छोटे बच्चों के साथ खेला करता था, लेकिन ज्यादातर वक्त दोनों को रियाज करते ही देखता था। संगीत में इतना डूब जाता कि रो पड़ता था।

पढ़ें :- Electoral Bond : चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, SBI को नोटिस जारी कर कहा- बॉन्ड नंबर का करो खुलासा

जस्टिस चंद्रचूड़ ने बताया कि कई बार तो मेरी मां सोचती थीं कि आखिर ऐसा क्या हो गया? जो मेरा बेटा संगीत सुनते-सुनते रोने लगा, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें कभी वजह समझ में नहीं आई। सीजेआई (CJI)  बताते हैं कि वह कॉलेज के दिनों में डीजे थे और ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के लिए काम किया करते थे। सीजेआई (CJI) ने बताया कि मैं कॉलेज में पढ़ रहा था तभी किसी ने बताया कि AIR के लिए ऑडिशन हो रहा है। इसके बाद मैंने ऑडिशन दिया और सेलेक्ट भी हो गया। बाद में ऑल इंडिया रेडियो (AIR)  पर हिंदी-अंग्रेजी का प्रोग्राम पेश किया करता था। सुबह 5 बजे एआईआर पहुंच जाता और वहां से रिकॉर्डिंग के बाद कॉलेज जाता। फिर कॉलेज से छूटने के बाद वापस ऑल इंडिया रेडियो (AIR) में अपने प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग के बाद घर लौटता था।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud)  को आज भी किताबें पढ़ना और संगीत सुनना बहुत पसंद है। बताते हैं कि मैं किसी भी समय एक से ज्यादा किताबें पढ़ रहा होता हूं। बताया कि बेडरूम में सिरहाने किताबों का ढेर लगा रहता है। इतिहास और अर्थशास्त्र की किताबें पढ़ना ज्यादा पसंद है। इन दोनों उर्दू शायरी को फॉलो कर रहा हूं और उर्दू शेरो-शायरी की किताबें पढ़ रहा हूं। हालांकि मुझे उर्दू ज्यादा समझ नहीं आती है, लेकिन पढ़ने में आनंद आता है।

देश के मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने ऐसे तय किया सफर

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश
13 मई 2016 – 7 नवंबर 2022

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
31 अक्टूबर 2013 – 12 मई 2016

पढ़ें :- Electoral Bonds : SBI ने चुनावी बॉन्ड्स से जुड़ी जानकारी चुनाव आयोग को भेजी

बम्बई उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश
29 मार्च 2000 – 30 अक्टूबर 2013

वरिष्ठ अधिवक्ता, बॉम्बे उच्च न्यायालय
जून 1998 – 29 मार्च 2000

भारत संघ के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल
1998 – 28 मार्च 2000

शिक्षा

न्यायिक विज्ञान में डॉक्टरेट की पढ़ाई : हार्वर्ड विश्वविद्यालय

एलएलएम :  हार्वर्ड विश्वविद्यालय

पढ़ें :- Sandeshkhali Case : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में जल्द सुनवाई की मांग, CJI बोले- सुप्रीम कोर्ट नियमों के तहत करेगा काम

एलएलबी : दिल्ली विश्वविद्यालय

अर्थशास्त्र और गणित में ऑनर्स : सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...