दहेज प्रथा के चलते हर साल बड़ी तादाद में महिलाएं हिंसा का शिकार होती हैं. कई बार घर टूटने तक की नौबत आ जाती है. हालांकि अभी जो वीडियो सामने आया है वो हैरान करने वाला है. इसमें बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंचे दूल्हे ने बाइक ना मिलने पर विवाह करने से ही इनकार कर दिया है.
Dowry Demand Video: दहेज प्रथा के चलते हर साल बड़ी तादाद में महिलाएं हिंसा का शिकार होती हैं. कई बार घर टूटने तक की नौबत आ जाती है. हालांकि अभी जो वीडियो सामने आया है वो हैरान करने वाला है. इसमें बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंचे दूल्हे ने बाइक ना मिलने पर विवाह करने से ही इनकार कर दिया है.
वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. इसमें देख सकते हैं कि विवाह से इनकार कर दूल्हा कुर्सी पर बैठा है. इसमें तभी दुल्हन के पक्ष के कुछ लोग उसके पास पहुंचे और विवाह ना करने की वजह पूछी.
दूल्हे के पास मौजूद घरातियों ने पूछा कि इतना सबकुछ तो मिल गया और क्या चाहिए. इसपर दूल्हे ने जवाब दिया ये सबकुछ अपनी बहन को दे रहे हैं. मुझे बाइक चाहिए. इसमें एक शख्स उससे कहता है- आपको सबकुछ दे दिया. फ्रिज दे दिया. अलमारी दे दिया. सोफा सेट दे दिया. अब और क्या चाहिए?
View this post on Instagram
पढ़ें :- School Winter Vacation Extended: दिल्ली-यूपी, बिहार समेत कई राज्यों ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
इसपर दूल्हा कहता है कि ये सब उसके काम का नहीं है और उसे बाइक चाहिए. फ्रेम में ये दृश्य देखकर किसी को भी गुस्सा आ जाएगा. वीडियो में दूल्हा फिर कहता है कि उसे बाइक चाहिए, क्योंकि बाकि दहेज तो दुल्हन को दिया जा रहा है. करीब एक मिनट के वीडियो में वो फिर कहता है- मुझे बाइक चाहिए, फिर सिंदूर लगाऊंगा.