HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Dowry Demand Video: जब तक गाड़ी नहीं दोगे सिन्दूर नहीं लगाऊंगा, दुल्हे ने फेरों के वक्त की ऐसी डिमांड

Dowry Demand Video: जब तक गाड़ी नहीं दोगे सिन्दूर नहीं लगाऊंगा, दुल्हे ने फेरों के वक्त की ऐसी डिमांड

दहेज प्रथा के चलते हर साल बड़ी तादाद में महिलाएं हिंसा का शिकार होती हैं. कई बार घर टूटने तक की नौबत आ जाती है. हालांकि अभी जो वीडियो सामने आया है वो हैरान करने वाला है. इसमें बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंचे दूल्हे ने बाइक ना मिलने पर विवाह करने से ही इनकार कर दिया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dowry Demand Video:  दहेज प्रथा के चलते हर साल बड़ी तादाद में महिलाएं हिंसा का शिकार होती हैं. कई बार घर टूटने तक की नौबत आ जाती है. हालांकि अभी जो वीडियो सामने आया है वो हैरान करने वाला है. इसमें बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंचे दूल्हे ने बाइक ना मिलने पर विवाह करने से ही इनकार कर दिया है.

पढ़ें :- Lucknow News : एमिटी यूनिवर्सिटी में 20 साल की छात्रा ने हॉस्टल में की आत्महत्या, कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल मिला

वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. इसमें देख सकते हैं कि विवाह से इनकार कर दूल्हा कुर्सी पर बैठा है. इसमें तभी दुल्हन के पक्ष के कुछ लोग उसके पास पहुंचे और विवाह ना करने की वजह पूछी.

दूल्हे के पास मौजूद घरातियों ने पूछा कि इतना सबकुछ तो मिल गया और क्या चाहिए. इसपर दूल्हे ने जवाब दिया ये सबकुछ अपनी बहन को दे रहे हैं. मुझे बाइक चाहिए. इसमें एक शख्स उससे कहता है- आपको सबकुछ दे दिया. फ्रिज दे दिया. अलमारी दे दिया. सोफा सेट दे दिया. अब और क्या चाहिए?

इसपर दूल्हा कहता है कि ये सब उसके काम का नहीं है और उसे बाइक चाहिए. फ्रेम में ये दृश्य देखकर किसी को भी गुस्सा आ जाएगा. वीडियो में दूल्हा फिर कहता है कि उसे बाइक चाहिए, क्योंकि बाकि दहेज तो दुल्हन को दिया जा रहा है. करीब एक मिनट के वीडियो में वो फिर कहता है- मुझे बाइक चाहिए, फिर सिंदूर लगाऊंगा.

 

पढ़ें :- 10 January ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...