HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Dr. Neelkanth Tiwari jeevan parichay : इस सीट पर बीजेपी 1989 से है अजेय, नीलकंठ तिवारी पहली बार ​बने विधायक और योगी दिया मंत्री पद

Dr. Neelkanth Tiwari jeevan parichay : इस सीट पर बीजेपी 1989 से है अजेय, नीलकंठ तिवारी पहली बार ​बने विधायक और योगी दिया मंत्री पद

Dr. Neelkanth Tiwari jeevan parichay : यूपी के वाराणसी (Varanasi) जिले में निर्वाचन क्षेत्र - 389, वाराणसी दक्षिण विधानसभा (Varanasi South Assembly) सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. नीलकंठ तिवारी (Dr. Neelkanth Tiwari) ने 92560 मतों के साथ कांग्रेस (Congress)के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद डॉ. राजेश कुमार मिश्रा (Dr. Rajesh Kumar Mishra)को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dr. Neelkanth Tiwari jeevan parichay : यूपी के वाराणसी (Varanasi) जिले में निर्वाचन क्षेत्र – 389, वाराणसी दक्षिण विधानसभा (Varanasi South Assembly) सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. नीलकंठ तिवारी (Dr. Neelkanth Tiwari) ने 92560 मतों के साथ कांग्रेस (Congress)के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद डॉ. राजेश कुमार मिश्रा (Dr. Rajesh Kumar Mishra)को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे। डॉ नीलकंठ तिवारी योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री हैं। डॉ. तिवारी को कानून और न्याय, सूचना, खेल और युवा कल्याण मंत्रालय मिला। वह उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री हैं।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

ये है पूरा सफरनामा

नाम- डॉ. नीलकंठ तिवारी
निर्वाचन क्षेत्र – 389, वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट
जिला – वाराणसी
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- ओंकार नाथ तिवारी
जन्‍म तिथि- 20 जुलाई, 1971
जन्‍म स्थान- देवरिया
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राह्मण
शिक्षा- स्नातकोत्तर, पीएचडी
विवाह तिथि- 25 जून, 1996
पत्‍नी का नाम- पूनम तिवारी
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्र
व्‍यवसाय- वकालत
मुख्यावास- एन 16/62- ई क, सुदामापुर, विनायका बड़ी गौवी, जनपद- वाराणसी

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- Yogi cabinet expansion: योगी कैबिनेट का जल्द हा सकता है विस्तार, स्वास्थ्य, PWD समेत अन्य ​कई विभाग को मिल सकते हैं नए मंत्री!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...